
POCO M6 5G Full Specification in Hindi : आधिकारिक तौर पे दिसम्बर 22 को POCO ने अपनी सबसे Affordable 5G Phone लांच किया (POCO M6 5G) । इसकी डिजाईन फीचर देखने से लगता है Redmi ब्रांड की 5G फ़ोन की नय्या डुबोने वाला है । अगर आप एक सस्ती, affordable, शानदार कैमरा वाले 5G फ़ोन की तलाश में हैं तो रुक जाइये, जान लें सारे फीचर, कीमत पूरी डिटेल में ।

POCO M6 5G Full Specification in Hindi Overview
POCO M6 5G | Features |
---|---|
Camera | 50 MP + 5 MP |
Display | 6.74 Inch |
Battery | 5000 mAh |
RAM | Upto 8 GB |
Storage | 128 GB, 256 GB |
Processor | MediaTek Dimensity 6100+ |
Color | Orion Blue, Galactic Black |
OS (Operating Software) | Android 13 (MIUI 14) |
POCO M6 5G launch date in India | दिसम्बर 22 |
POCO M6 5G Design

पोको की ये स्मार्ट फ़ोन देखने में काफी स्कतिल लगती है । इसके साइड फ्लैट है जो एक प्रीमियम फ़ोन का फील देती है । Right Side में वॉल्यूम बटन और एक पॉवर बटन और बायीं और सिम स्लॉट देखने को मिलती है । पीछे की तरफ 2 बड़े बड़े कैमरे इसके लुक्स को चार चाँद लगाते हैं । 2 कलर आप्शन(Orion Blue, Galactic Black) के साथ पोको की ये स्मार्ट फ़ोन देखने को मिलती है । इस प्राइस रेंज में इसके लुक जितने कातिल हैं उतने ही इसके बाकि के फीचर खास ।
POCO M6 5G Camera
आज के वक़्त में किसी भी स्मार्ट फ़ोन में सबसे लुभावने वाला हिस्सा होता है कैमरा उस बात की ध्यान रखते हुए पोको ने इस में 50 MP के 1 वाइड एंगल कैमरा दिया हुआ है साथ ही दूसरा कैमरा भी जिसके बारे में जानकारी साफ़ नहीं है । शायद वो AI टेक्नोलॉजी से जुड़ा हो । 50 MP Rear Camera के Dual Setup के साथ सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 5 MP का फ्रंट कैमरा screen Flash के साथ आपको इस कीमत में मिल जाता है जो की बड़ी बात है ।

POCO M6 5G Display
इस स्मार्ट फ़ोन में आपको 6.74 इंच की HD+ LCD डिस्प्ले मिलती है । 90 Hz रिफ्रेश रेट के साथ बढ़िया सा Gorilla Glass 3 की स्क्रीन Protection भी देखने को मिलती है ।
POCO M6 5G Battery
इस स्मार्ट फ़ोन में 5000 mAh बैटरी के साथ 18 W का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट है (हालाँकि कंपनी 10 W की चार्जर बॉक्स में देती है )। इतनी कैपेसिटी की बैटरी काफी होती है किसी भी फ़ोन के लिए की वो दिन भर पुरे चल सके । इसमें सबसे लेटेस्ट USB Type C की चार्जिंग पोर्ट दी गयी है ।
POCO M6 5G RAM/Storage
इस स्मार्ट फ़ोन में आपको अधिकतम 8 GB RAM और 128 GB Internal Storage मिल जाता है जिसे micro SD कार्ड के जरिये 1 Tb तक बढाया जा सकता है । इतनी RAM किसी भी स्मार्ट फ़ोन में smooth operation के लिए काफी है ।

POCO M6 5G Processor
पोको की ये 5G स्मार्ट फ़ोन MediaTek Dimensity 6100+ के साथ आती है । Octa Core का CPU के साथ ही graphics MALI- G57 MC2 की मिल जाती है जो प्रोसेसर की खूबी को दुगना करती है
POCO M6 5G Connectivity
5G supported इस स्मार्ट फ़ोन में 2 Nano Sim की प्रावधान दी गयी है । Bluetooth v3 और Glonass की GPS से इसकी कनेक्टिविटी दुरुस्त होती है । Wi-Fi और हॉटस्पॉट से जेसे फीचर के साथ ये फ़ोन मार्किट में कहर ढाने के लिए तैयार है
POCO M6 5G Price in India and Sale
POCO M6 5G Model Variant RAM + Storage | Expected Price | Discounted Price |
---|---|---|
4 GB + 128 GB | 10,499 रु | 9,499 रु |
6 GB + 128 GB | 11,499 रु | 10,499 रु |
8 GB + 256 GB | 13,449 रु | 12,449 रु |
- 26 दिसम्बर 2023 को दोपहर 12 बजे इस फ़ोन की पहली सेल Flipkart पर चालू होगी ।
- ICICI डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और EMI लेनदेन से पेमेंट करने पर 1000 रु का डिस्काउंट है ।