iQOO 12 5G Specification in Hindi : World’s Fastest Android Phone अब भारत में लांच, कीमत iPhone 15 का पूरा आधा

iQOO 12 5G Specification in Hindi : iQOO 12 अपने धाकड़ प्रोसेसर के साथ चाइना में नवम्बर को लांच हुआ जिसके कुछ दिन बाद दिसम्बर पहले सप्ताह में ही थाईलैंड, मलेशिया, इंडोनेशिया में भी इसने कदम रखी, कदम रखते ही ये दुनिया के Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर वाला पहला फोन बन गया ।

iQOO 12 5G Specification in Hindi
iQOO 12 5G Specification in Hindi

इसके बाद कई दिनों से ऐसे अटकलें लगायी जा रही थी की इसकी लांच भारत में जल्द ही हो । अंतत ये मोबाइल फ़ोन भारत में दिसम्बर 13 में परफॉरमेंस और गेमिंग एक्सपीरियंस को चार चाँद लगते हुए लांच हुई । अपने 2 स्टोरेज वैरिएंट के साथ फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी है । तो चलते हैं इसके प्राइस की और और फीचर डिस्कशन कर लेते हैं ।

iQOO 12 5G Specification in Hindi Overview

VIVO iQOO 12 5GFeatures
Camera50 MP+50 MP+60MP(Rear)
16 MP (Front)
Display6.78 Inch
Battery5000 mAh
RAM12 GB
16 GB
Storage256 GB
512 GB
Processor Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3
Color Black, White
OS (Operating Software)Android 14
iQOO 12 5G Specification in Hindi Overview

iQOO 12 5G Design

डिजाईन की बात करे तो ये फ़ोन आपको बेहतरीन लुक डिजाईन में मिलती है । इसकी साइड सरफेस Curve न होकर Flat है जिसके पकड़ने से एक प्रीमियम वाली फील आएगी । राईट साइड में वॉल्यूम बटन और पॉवर बटन देखने को मिलते हैं । 2 कलर आप्शन (Black, White) के साथ पीछे तरफ 3 रियर कैमरे और फ़्लैश लाइट देखने को मिलती है ।

iQOO 12 5G Design
iQOO 12 5G Design

iQOO 12 5G Camera

कोई फ़ोन लवर कैमरा क्वालिटी से Compromise नहीं करना चाहता । इसलिए इसमें कंपनी ने 50 MP 2 Rear Camera जिसमे से 1 Wide Angle और एक Ultra Wide angle के लिए है और एक 60 MP कैमरा 100x zoom फैसिलिटी के साथ । फ़्लैश LED की फीचर के साथ Imaging Chip (V3) भी देखने को मिलती है । selfie और Vedio Call के लिए 16 MP का स्मार्ट कैमरा मोबाइल ग्राहक को लुभाने में कोई कमी नहीं छोड़ रहा ।

iQOO 12 5G Camera
iQOO 12 5G Camera

iQOO 12 5G Display

अगर आप अभी कोई प्रीमियम फ़ोन लेने की सोच रहे हैं तो उस प्राइस रेंज में इससे बढ़िया डिस्प्ले सायद ही और कोई दे पाए । आपको 6.78 इंच का Amoled Display 144Hz के रिफ्रेश रेट के साथ मिल जाता है । HDR10+ Support के साथ Punch Hole स्क्रीन पे ही मिल जाती है ।

Read Also : iQOO 12 5G Specification in Hindi : World’s Fastest Android Phone अब भारत में लांच, कीमत iPhone 15 का पूरा आधा

iQOO 12 5G Battery

इस फ़ोन में 5000 mAh की बैटरी के साथ 120 W की फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलती है । Li-Polymer बैटरी वाली इस फ़ोन में USB Type C Port देखने को मिलती है ।

iQOO 12 5G RAM/ Storage

इस स्मार्ट फ़ोन के अन्दर आपको 12 GB RAM और 16 GB RAM देखने को मिल जाएगी । इसके साथ ही स्टोरेज में भी 268 GB और 512 GB के 2 वैरिएंट है ।

iQOO 12 5G
iQOO 12 5G

iQOO 12 5G Processor

इस स्मार्ट फ़ोन के अन्दर लेटेस्ट Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर देखने को मिलता है । Octa Core का CPU, Adreno 750 का Graphics भी देखने को मिलता है । गेमिंग के लिए सबसे बढ़िया Q1 Chipset से अच्छा गेमिंग अनुभव ले सकते हैं ।

iQOO 12 5G Connectivity

Dual Nano Sim वाली इस स्मार्ट फ़ोन में 5G कनेक्टिविटी मिल जाती है । Wifi,ब्लूटूथ 5.4, GPS लोकेशन सर्विस के साथ पेमेंट के लिए NFC की भी सुविधा भी मिल जाती है ।

iQOO 12 5G Price in India

इस स्मार्ट फ़ोन आपको 2 वैरिएंट स्टोरेज में मिल जाती है जिसकी कीमत निचे दिया गया है ।

iQOO 12 5G Model Variant
RAM + Storage
Price
12 GB RAM + 256 GB Storage52,999 रु
16 GB RAM + 516 GB Storage57,999 रु
iQOO 12 5G Price in India


Scroll to Top