
realme 9 5G Specifications in Hindi : नमस्ते दोस्तों ।चौंक गए न, जी हाँ आपने टाइटल ठीक पढ़ा है, मुझे भी बिश्वास नहीं होरा था मगर ये सच है । realme 9 5G फ़ोन Croma मार्किट प्लेस में 7679 रु में मिल रही है । तो देखना क्या है जाकर लपक लो अगर आप नए फ़ोन की तलाश में है या पुराने फ़ोन को नए फ़ोन से स्विच करना चाहते हैं तो realme 9 5G फ़ोन सबसे कम बजट में आता है । तो आइयें जानते हैं इस फ़ोन के कीमत और फीचर के बारे में ।

realme 9 5G Specification in Hindi Overview
realme 9 5G | Features |
---|---|
Camera | 48 MP+2 MP+2 MP(Rear) 16 MP (Front) |
Display | 6.5 Inch |
Battery | 5000 mAh |
RAM | 4 GB 6 GB |
Storage | 64 GB 128 GB |
Processor | Media Tek Dimensity 810 |
Color | Meteor Black, Stargaze White |
OS (Operating Software) | Android 11 |
realme 9 5G Design
इस स्मार्ट फ़ोन में देखा जाए तो इसके साइड Flat न होकर Curve है जो की आपको फ़ोन hold करने में आसानी होगी । इस स्मार्ट फ़ोन बायीं साइड में वॉल्यूम बटन और सिम स्लॉट की सुविधा दी गयी है और दाईं साइड में पॉवर बटन दी गयी है । फ़ोन के पीछे 3 कैमरा का सेटअप दिया गया है जो इसकी back look को संतुलित करती है । निचे की और realme की ब्रांडिंग देखने को मिलती है ।

realme 9 5G Color/OS
ये स्मार्ट फ़ोन आपको 3 कलर आप्शन में मार्किट में आसानी से मिल जाएगी । इसमें आपको Android v11 ऑपरेटिंग सॉफ्टवेर है जिसे समय अनुसार V14 अपडेट कर सकते हैं ।
realme 9 5G Camera

realme 9 5G स्मार्ट फ़ोन में आपको मेन या Rear Camera में 48 MP का वाइड एंगल कैमरा के साथ में 2 MP Macro Camera और एक 2 MP का डेप्थ कैमरा मिल जाता है । कैमरा में HDR सपोर्ट, macro mode shooting, LED फ़्लैश के साथ 10 x Digital zoom भी मिल जाती है । सेल्फी, वीडियो कालिंग , वीडियो चाट आदि के लिए Front Cameraमें 16 MP का वाइड एंगल कैमरा मिलता है जिससे सेल्फी बन जाती है और शानदार ।
realme 9 5G Display
इस स्मार्ट फ़ोन में 6.5 इंच की मध्यम IPS LCD डिस्प्ले देखने को मिलती है । इस प्राइस रेंज में 90 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ फ़ोन धाकड़ लगती है । Bezel less Display मिल जाती है जिसमे फिंगर स्किन lock देखने को मिलता है
realme 9 5G Battery
इस प्राइस रेंज में 5000 mAh Li-Polymer battery के साथ 18 w का फ़ास्ट चार्जिंग मिल रहा है वो किसी चमत्कार से कम नही । इस स्मार्ट फ़ोन में USB Type C पोर्ट के साथ फ़ास्ट चार्जिंग देखने को मिल जाता है
realme 9 5G RAM/Storage

इस प्राइस रेंज में 4 GB RAM और 64 GB इंटरनल स्टोरेज आपको मिल जाती है । इसके दुसरे वैरिएंट में 6 GB RAM और 128 GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है जो की इस प्राइस रेंज में कोई भी मार्किट प्लेस नहीं दे रही है ।
realme 9 5G Processsor
Media Tek Dimensity 810 का प्रोसेसर का चिपसेट इस स्मार्ट फ़ोन को बेहत फ़ास्ट बनाता है । Octa Core का CPU, MALI-G57 MC2 का ग्राफ़िक्स के साथ कम बजट में ये बेस्ट स्मार्ट फ़ोन बन जाता है ।
realme 9 5G Connectivity
realme 9 5G स्मार्ट फ़ोन में dual Nano Sim की सुविधा के साथ 5G, 4G सपोर्ट भारत में मिल जाता है । Wi-Fi 5, V5 के ब्लूटूथ और ग्लोनस की GPS इस स्मार्ट फ़ोन में मिल जाती है ।
realme 9 5G Price in India
realme 9 5G Model Variant RAM + Storage | Price |
---|---|
4 GB + 64 GB | 7,679 रु (Croma) 13,999 रु (flipkart) 15,999 रु (amazon) |
6 GB + 128 GB | 16,499 रु |