PURE EV Eco Dryft 350 Specification 2024 in Hindi : लगभग सामान दाम पर 110 CC के पेट्रोल बाइक को टक्कर देने आ गयी Electric Bike, होगी बड़ी बचत

PURE EV Eco Dryft 350 Specification 2024 in Hindi : हैदराबाद स्तिथ इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी PURE EV ने जनवरी 2023 में अपनी नई मोटर साइकिल Eco Dryft लांच किया था । इस इलेक्ट्रिक बाइक को रोजमर्रा की आवाजाही केलिए डिजाईन किया गया था ।

PURE EV Eco Dryft 350 Specification 2024 in Hindi
PURE EV Eco Dryft 350 Specification 2024 in Hindi

कंपनी ने इसकी दो वैरिएंट लांच की है एक Standard Model और Eco Dryft 350 मॉडल दोनों में ज्यादा फर्क न होते हुए केवल रेंज और बैटरी कैपेसिटी में अंतर है और कीमत भी देखें तो 350 मॉडल स्टैण्डर्ड मॉडल से 10,000 रु अधिक है ।

कंपनी का दावा है की Eco Dryft 350 मॉडल 110 CC पेट्रोल बाइक सेगमेंट से कई ज्यादा किफायती हैं लगभग 7000 रु की ज्यादा बचत करता है ।अगर आप भी ये इलेक्ट्रिक वाहन लेने की मन बना रहे हैं तब आयें इसकी कीमत, रेंज, चार्जिंग और features के बारे में जान लेते हैं ।

PURE EV Eco Dryft 350 Specification 2024 in Hindi Overview

PURE EV Eco DryftSpecs
Motor3 KW
Battery3 KW (PURE EV Eco Dryft)
3.5 KW (PURE EV Eco Dryft 350)
Range85 KM – 125 KM (PURE EV Eco Dryft)
105 KM – 171 KM (PURE EV Eco Dryft 350)
Top Speed75 KMPH
Pick Up5 सेकंड (0-40KMPH)
Charging Time6 घंटे (0-100%) (PURE EV Eco Dryft)
4 – 6 घंटे (0-100%) (PURE EV Eco Dryft 350)
Battery Warrantee
Motor Warrantee
Vehicle Warrantee
Extended Warrantee5 साल या 60,000 KM
ColorRed, Black, Blue, Grey
Riding ModeDrive, Cross Over, Thrill
Rival BikesRevolt RV 400, Kabira KM 3000
PURE EV Eco Dryft 350 Specification 2024 Overview

PURE EV Eco Dryft 2024 Battery/Motor

PURE EV Eco Dryft की बैटरी कैपेसिटी 3 KWH है वही 350 मॉडल में 3.5 KWH देखने को मिलती है (AIS से Certified)। मोटर की बात करें तो दोनों मॉडल में ही 3 KW का पीक पॉवर वाला मोटर लगा है जो 2 KW का रेटेड पॉवर देती है । मगर कंपनी ने 350 मॉडल वाली मोटर की Efficiency को बढ़ा कर 92 % किया है जिससे इसकी पॉवर आउटपुट बढ़ जाती है ।

PURE EV Eco Dryft 2024 Battery/Motor
PURE EV Eco Dryft 2024 Battery/Motor

PURE EV Eco Dryft 2024 Battery Charging

स्टैण्डर्ड मॉडल फुल चार्ज होने में 6 घंटे लगाती है वही 350 मॉडल में ये समय 4 घंटे से 6 घंटे है । मगर दोनों मॉडल में चार्जर अलग अलग दी गयी है स्टैण्डर्ड मॉडल में 60V 10A की चार्जर वहीँ 350 मॉडल में 84V 8A की चार्जर देखने को मिलती है ।

PURE EV Eco Dryft 2024 Range

रेंज की बात की जाएँ तो स्टैण्डर्ड मॉडल की 85 KM – 125 KM तक देखने को मिलती है वहीँ 350 मॉडल में ये रेंज बहुत ज्यादा बढ़ कर 105 KM – 171 KM हो गयी है ।

PURE EV Eco Dryft 350
PURE EV Eco Dryft 350

PURE EV Eco Dryft 2024 Top Speed/Pick Up

इस इलेक्ट्रिक बाइक की दोनों वैरिएंट में टॉप स्पीड 75 KMPH मिलती हैं । अलग अलग Riding Mode में ये स्पीड अलग है (Drive Mode-45 KMPH, Cross Over Mode- 60KMPH, Thrill Mode- 75 KMPH) । Pick UP/Acceleration की बात करें तो 0-40 KMPH की गति मात्र 5 सेकंड में और 0-60 KMPH की गति 10 सेकंड में Ecodryft तय करती है ।

PURE EV Eco Dryft 2024 Braking/Suspension

दोनों मॉडल में ब्रैकिंग सिस्टम की बात करें तो वोह बराबर दी गयी है, आआगे वाले पहिये पर Disc Brake, और पिछले पहिये पर Drum Brake देखने को मिलती है । आगे पहिये पर Telescopic Dual Suspension और पीछे पहये पर Coiled Spring Dual Suspension दोनों वरिनत के इलेक्ट्रिक बाइक में देखने को मिलती ही ।

PURE EV Eco Dryft 2024 Features

फीचर के बारे में बात करें तो इसके हैंडल के ऊपर 17.78 CM कि LED डिसप्ले देखने को मिलती है ।

LED हेडलाइटRemote Start
LED टेल लाइटKey operation
Regenerative BrakingHill Start Assist
Reverse ModeSmart Electronic Breaking
Parking AssistSwift Throttle Response
Down Hill AssistCoasting Regen
PURE EV Eco Dryft 2024 Features

PURE EV Eco Dryft 2024 Price in India

Company के ऑफिसियल वेबसाइट पे जाकर आप ये बाइक की Ride बुक और साथ ही खरीददारी कर सकते हैं ।

Variant ModelEx-Show Room PriceBuy Link
PURE EV Eco Dryft1,19,000 RsBOOK NOW
PURE EV Eco Dryft 3501,29,000 RsBOOK NOW
PURE EV Eco Dryft 2024 Price in India

Read More :

Scroll to Top