XIAOMI SU7 2024 Price In India : मोबाइल बनाने वाली कंपनी ने लांच कर दी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार, जाने टॉप स्पीड, रेंज और कीमत

XIAOMI SU7 2024 Price In India: चीन की स्मार्ट फ़ोन बनाने वाली दिग्गज कंपनी Xiaomi ने इलेक्ट्रिक कार जगत में कदम रखते हुए अपनी पहली कार SU7 लांच किया है । दिसम्बर 28 को Xiaomi ने SU7 कार के दो वैरिएंट लांच किए थे, देखने में Porsche जैसी लगती है ।

XIAOMI SU7 2024 Price In India
XIAOMI SU7 2024 Price In India

ये किसी स्पोर्ट्स कार से कम नहीं है, इसके फीचर, स्पेसिफिकेशन Global Demand को ध्यान में रख के रखा गया है । कंपनी के CEO Lie Jun ने X पर ट्वीट कर के बताई जानकारी । तब से लोगों ने इसके कीमत के बारे में जानने में ज्यादा उत्शुक हैं तो चलिए इसके साथ ही रेंज, बैटरी कैपेसिटी चर्चा करेंगे ।

XIAOMI SU7 2024 Specification In Hindi Overview

XIAOMI SU7 2024 Specs
Motor299 Ps HP (Xiaomi SU7)
673 Ps HP (Xiaomi SU7 Max)
Battery73.6 KWH (Xiaomi SU7)
101 KWH (Xiaomi SU7 Max)
Range668 KM (Xiaomi SU7)
800 KM (Xiaomi SU7 Max)
Top Speed210 KMPH (Xiaomi SU7)
265 KMPH (Xiaomi SU7 Max)
Pick Up5.28 सेकंड (0-100KMPH) (Xiaomi SU7)
2.78 सेकंड (0-100KMPH) (Xiaomi SU7 Max)
Charging Time
Battery Warrantee
Motor Warrantee
Color Aqua Blue (Ocean), Verdant Green, Mineral Gray
Riding Mode
Rival CarPorsche Taycan, Tesla Model 3, Hyundai Ioniq 6
XIAOMI SU7 2024 Specification In Hindi Overview

XIAOMI SU7 2024 Design

Xiaomi SU7 एक चार दरवाजे वाली इलेक्ट्रिक सेडान कार है । इस कार की लम्बाई 4997 MM, चौड़ाई 1963 MM, ऊंचाई 1450 MM है साथ ही व्हीलबेस 3000 MM की है । कंपनी ने फ़िलहाल 2 बैटरी वैरिएंट के साथ लांच किआ है : Xiaomi SU7 और Xiaomi SU7 Max । इसकी Low-Slung design Porsche, Tesla Model 3 आदि सेडान कारों की याद दिलाता है

XIAOMI SU7 2024 Interior

XIAOMI SU7 2024 Interior
XIAOMI SU7 2024 Interior

अभी तक कंपनी ने इसके Interior Design सार्वजानिक नहीं किए हैं फिर भी कई Spy-Shot Images से पता लगता है अन्दर की केबिन में 3 स्पोक वाली स्टीयरिंग, 2 डिजिटल डिस्प्ले देखने को मिलती है ।

Read More:

realme C30 Specification in Hindi : 2 GB RAM, 5000 mAh Battery, 8 MP Camera के साथ भारत का सबसे सस्ता स्मार्ट फ़ोन मात्र 3,359 रु में

XIAOMI SU7 2024 Exterior

Exterior Design से जुडी ज्यादा जानकारी सार्वजानिक नहीं है । बाहर में LED वाली Tear ड्राप हेड लाइट, पॉप अप रियर स्पोइलेर, 20 इंच के एलाय व्हील, कनेक्टेड रियर टेल लाइट, स्पोर्टी बम्पर इसकी शोभा को बढ़ाते हैं ।

XIAOMI SU7 2024 Battery/Motor

कंपनी के बेस वैरिएंट में 73.6 KWH बैटरी कैपेसिटी और टॉप वैरिएंट 101 KWH बैटरी कैपेसिटी के साथ मिलती है । मोटर के बारे में ज्यादा जानकारी नही है , मगर कंपनी ने बताया है की बेस वैरिएंट की मोटर 400 N-m टार्क के साथ 299 Ps हॉर्स पॉवर जेनरेट करती है वही टॉप वैरिएंट 838 N-m Torque के साथ 673 Ps Horse Power जेनरेट करती है जो की इसे दूसरों से अलग करती है ।

XIAOMI SU7 2024 Exterior
XIAOMI SU7 2024 Exterior

XIAOMI SU7 2024 Battery Charging

(N/A) Updated Soon

XIAOMI SU7 2024 Range

बेस वैरिएंट के रेंज जहाँ 668 KM है वहीँ टॉप वैरिएंट में कंपनी इसे 800 KM का दावा करती है ।

XIAOMI SU7 2024 Top Speed/Pick Up

इस इलेक्ट्रिक सेडान कार में टॉप स्पीड कमाल की है ऐसा विश्व स्तर पे माना जा रहा है । बेस वैरिएंट 210 KMPH की रफ़्तार को छू सकती है वही कंपनी ने टॉप वैरिएंट के मोटर की पॉवर को इतना बढ़ा दिया है की आसानी से ये कार 265 KMPH के मार्क को पार कर लेती है । Acceleration की बात करें तो 0-100 KMPH की गति को बेस वैरिएंट 5.28 सेकंड लगाती है वहीँ टॉप वैरिएंट 2.78 सेकंड लगाती है । जिससे पता लगता है की गाडी कितनी Sporty है ।

Read More:

Flycon Empire+ EV Specification 2024 in Hindi : भारत की सबसे अधिक रेंज वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर, फुल चार्ज होने पर 250 KM दनदनाते दौड़ेगी, मात्र 20,000 रु में आज घर लायें

XIAOMI SU7 2024 Braking/Suspension

(N/A) Updated Soon

XIAOMI SU7 2024 Features

Xiaomi SU7 में सेल्फ ड्राइविंग या ऑटोनोमस ड्राइविंग फीचर है । ये कार High Resolution Camera, lider, Ultrasonic और राडार के साथ आती है । फीचर की बात करें तो 16.1 इंच की फ्री-फ्लोटिंग टच स्क्रीन, 25 स्पीकर म्यूजिक सिस्टम, 56 इंच का हेड अप डिस्प्ले देखने को मिलती है । Xiaomi की इस सेडान कार Connected Car Technique, Rear Entertainment Display, Rear and Front Parking Assistant, Advance Driver Assistant System से लेस है ।

XIAOMI SU7 2024 Price In India

अभी तक इसके प्राइस चीन में तय नही हुए तो भारत में इसके प्राइस जानना मुश्किल है फ़िलहाल कंपनी ने कोई भी बात कीमत पे नहीं की है । कुछ विश्वशनीय श्रोतो (CarNewsChina.com) की माने तो चाइना में ये कार करीब 40,000 अमेरिकी डॉलर में बिक सकती है जो की कुल 32 लाख भारतीय रुपये होते हैं तो इससे एक अनुमान आप लगा ही सकते हैं ।

Read More:

Top 5 Electric Car in India 2024 under 10-15 lakh : बजट कम है ? कोई बात नही आज ही बुक करें अपने पहली इलेक्ट्रिक कार

Scroll to Top