Microlino EV 2024 Specification In Hindi : दुनिया की सबसे छोटी कार, सिंगल चार्ज पे दौडती नॉन स्टॉप 230 KM

Microlino EV 2024 Specification In Hindi : दुनिया में बड़े बड़े ब्रांड की कार की Craze के साथ एक समस्या भी बढ़ रही है और वो है Parking की । इसलिए लोग आज कल कॉम्पैक्ट कार की और भी नजर जमाए बैठे हैं । बढती इलेक्ट्रिक व्हीकल इंडस्ट्री से भी लोगों की समान उम्मीद है । ऐसे में TATA Nano EV का लोग भारत में काफी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं ।

Microlino EV 2024 Specification In Hindi
Microlino EV 2024 Specification In Hindi

इसी कड़ी में स्विट्ज़रलैंड की EV कंपनी Micro Mobility System ने दुनिया की सबसे छोटी Four Wheeler EV launch की है । खैर कंपनी ने इसे कार का दर्जा नहीं दिया है । मगर देखें तो किसी कार के बराबर का फीचर और डिजाईन देखने को मिलता है । तो चलते हैं इसके फीचर, रेंज, कीमत, चार्जिंग आदि के बारे में जानते हैं ।

Microlino EV 2024 Specification In Hindi Overview

Microlino EV 2024Specs
Motor12.5 KW
Battery14 KWH
Range230 KM
Top Speed110 KMPH
Pick Up5 सेकंड (0-50 KMPH)
Charging Time4 घंटे
Battery Warrantee
Motor Warrantee
Color Bianco, Celeste, Giallo, Latte, Rosso, Verde
Riding Mode
Variant ModelUrban, DoIce, Competizione
Rival CarCitroen Ami, Fiat 500e, Smart EQ Forfour
Microlino EV 2024 Specification In Hindi Overview

Microlino EV 2024 Launch Date In India

ये कार यूरोप में ही अभी फ़िलहाल उपलब्ध है।भारत में इसकी लांच की बात चल रही है शायद आनेवाले 2024 महीनो में इसकी लांच से जुडी खबरें सुनने को मिल सकती है । अगर फिर भी कोई खरीदना चाहे तो इनके ऑफिसियल वेबसाइट से ले सकता है । ऐसे तो कंपनी इस EV की प्रोडक्शन लाइन चालू नहीं की है, मगर ये कार लांच होते ही 30,000 unit एडवांस बुकिंग हो चुकी है जो की अच्छी रेस्पोंस मानी जा सकती है । जानकर का मानना है भारत में ये कार अपनी 3 वैरिएंट के साथ आ सकती है : Urban, DoIce, Competizione

Microlino EV 2024
Microlino EV 2024

Microlino EV 2024 Battery/Motor

टाटा नानो से भी आकर में छोटी इस कार के 3 वैरिएंट में काफी दमदार बैटरी देखन को मिलता है । Urban में 6 KWH, DoIce में 10.5 KWH, Competizione में 14 KWH की बैटरी कैपेसिटी देखने को मिलती है । इस कार में 12.5 KW पॉवर वाली मोटर देखने को मिलती है जो की 89 N m का टार्क देने में सक्षम हैं ।

Microlino EV 2024 Battery Charging

बैटरी चार्जिंग की बात करें तो ये कार घर पर ऑफिस पर आसानी से 220 V की सप्लाई से चार्ज हो जाता है । 6 KWH और 14 KWH बैटरी पैक वाली कार को फुल चार्ज करने में करीब 4 घंटे का समय लगता है वही 10.5 KWH को कुल 3 घंटे में फुल चार्ज किआ जा सकता है ।

Microlino EV 2024 Exterior

Microlino EV 2024 Range

मिक्रोलिनो की रेंज की बात करें तो इसके टॉप वैरिएंट EV एक बार फुल चार्ज होने पर 230 KM का रेंज देती है वहीँ सबसे बेस मॉडल 95 KM और DoIce मॉडल 175 KM तक नॉन स्टॉप एक फुल चार्ज में जाती है जो की सिटी राइड और Out Side City Tour के लिए काफी मानी जाती है ।

Microlino EV 2024 Top Speed/Pick Up

इलेक्ट्रिक कार में दमदार मोटर और बैटरी कैपेसिटी से टॉप स्पीड और Acceleration बढ़ जाती है । इस कार की बात करें तो इसकी टॉप वैरिएंट 110 KMPH की टॉप स्पीड से चलती है वहीँ बाकि दोनों वैरिएंट की टॉप स्पीड 90 KMPH देखने को मिलती है । Acceleration की बात करें तो (0-50 KMPH) 5 सेकंड की अच्छी Pick Up के साथ ये कार मार्किट में कहर ढाह रही है ।

Read More:

XIAOMI SU7 2024 Price In India : मोबाइल बनाने वाली कंपनी ने लांच कर दी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार, जाने टॉप स्पीड, रेंज और कीमत

Flycon Empire+ EV Specification 2024 in Hindi : भारत की सबसे अधिक रेंज वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर, फुल चार्ज होने पर 250 KM दनदनाते दौड़ेगी, मात्र 20,000 रु में आज घर लायें

Microlino EV 2024 Features
Microlino EV 2024 Features

Microlino EV 2024 Braking/Suspension

इसके आगे के दोनों पहियों पे डिस्क ब्रेक और पीछे के दो पहियों पे ड्रम ब्रेक कंपनी ने दिया है । सस्पेंशन की बात करें तो इस कार में चार पहियों के लिए Independent Suspension की सुबिधा दी है ।

Microlino EV 2024 Features

मिक्रोलिनो एक इलेक्ट्रिक कार जिसे सिटी ड्राइविंग के लिए बनाया गया है । ये कार 1950 के दशक में प्रचलित Bubble Car से प्रेरित है । इस कार में 2 सीट, छोटी सी स्पेस सामान रखने के लिए, रूफ फोल्डिंग सुविधा के साथ एक दरवाजा है जो आगे से ही खुलती है ।

Infinity LED Light Bars At front and RearBi-LED Head light and Tail light
Fabric SunroofFront Door Mechanism
Microlino EV 2024 Features

Microlino EV 2024 Price in India

अभी तक इस कार की भारत में लौन्चिंग हुई नहीं है । इसलिए इस कार की भारतीय कीमत बताना थोडा मुश्किल है । मगर जानकार की मने तो यह कार 10.5 लाख से चालू हो सकती है ।

Scroll to Top