
Tata Tiago EV 2024 Price In India Hindi: भारत में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कार बेचने वाली कंपनी में से टाटा एक है। आपको जान के ये ख़ुशी होगी की Tata Tiago EV 2024 भारतीय बाजार सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार है ।

ये कार 2022 में लांच हुई और जनवरी 2023 से इसकी डिलीवरी शुरू हुई, तब से भरोसेमंद ब्रांड और किफायती दामों में मिलने वाली इलेक्ट्रिक कारों में ये प्रशिद्ध हो गयी । अगर आप भी 10 लाख के बजट में इलेक्ट्रिक कार लेने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए ये बेस्ट कार हो सकता है । चलिए इसके फीचर, कीमत, रेंज, बैटरी, डिजाईन आदि जानते हैं जिससे आप एक बेहतर राय बना पाए ।
Read More :
Tata Tiago EV 2024 Specification Overview
Tata Tiago EV 2024 | Specification |
---|---|
Seater | 5 |
Motor | 45 KWH, 55 KWH |
Battery | 19.2 KWH, 24 KWH |
Range | 315 KM |
Top Speed | 120 KMPH(Expected) |
Pick Up | 5.7 Second (0-60 KMPH) |
Charging Time | As Per Below Table |
Battery Warrantee | 8 साल या 1.6 लाख KM |
Motor Warrantee | 8 साल या 1.6 लाख KM |
Vehicle Warrantee | 3 साल या 1,25,000 KM |
Color | Signature Teal Blue, Daytona Grey, Tropical Mist, Pristine White, Midnight Plum |
Riding Mode | Sport, City |
Variant Model | Tiago EV XE (Medium Range) Tiago EV XT (Medium Range) Tiago EV XT (Long Range) Tiago XZ Plus (Long Range) Tiago XZ Plus Fast Charge (Long Range) Tiago XZ Plus Tech LUX (Long Range) Tiago XZ Plus Tech LUX (Fast Charge) |
Rival Car | Citroen eC3, MG Comet EV, Tata Punch EV, Nexon EV |
Tata Tiago EV 2024 Battery/Motor
Tata Tiago EV 2024 में बैटरी की बात करें तो 2 लिथियम आयन की बैटरी पैक मिलती है एक 19.2 KWH Medium Range के लिए और दूसरी 24 KWH Long Range के लिए । इस इलेक्ट्रिक कार में Permanent Magnet Synchronous Motor देखने को मिलती है । Medium Range Car के लिए 45 KWH मोटर इसमें लगी है वहीँ Long Range Model के लिए 55 KWH कैपेसिटी वाली मोटर लगायी गयी है ।
Tata Tiago EV 2024 Battery Charging

बैटरी चार्जिंग के बारे में बात की जाए तो Tata Tiago EV 2024 में आपको कई चार्जिंग सुविधा मिलती है । जेसे Home Charging के लिए 3.3 KWH और 7.2 KWH कैपेसिटी वाली 2 Wall Box Charger दी जाती है । टाटा के चार्जिंग स्टेशन में DC Fast Charger और 15 A वाली पोर्टेबल चार्जर की सुविधा मिलती है । इन सभी चार्जर से चार्जिंग टाइम अलग अलग होती है जो निम्न टेबल में दी गयी है ।
Charger Type | Charging Time |
---|---|
3.3 KWH Home Charger | 6.9 घंटे (Middle Range) 8.7 घंटे (Long Range) |
7.2 KWH Home AC Charger | 2.6 घंटे (Middle Range) 3.6 घंटे (Long Range) |
15A Plug Point | 6.9 घंटे (Middle Range) 8.7 घंटे (Long Range) |
DC Fast Charger | 58 मिनट (Middle Range) 58 मिनट (Long Range) |
Tata Tiago EV 2024 Range
Tata Tiago EV 2024 की रेंज अनुसार 2 वैरिएंट मॉडल है । एक Middle Range (250 KM) और एक Long Range (315 KM) देखने को मिलती है ।
Tata Tiago EV 2024 Top Speed/Pick Up
Top Speed के बारे में ऐसे कोई जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पे मौजूद नही । हालाँकि ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की इस इलेक्ट्रिक कार की टॉप स्पीड 120 KMPH हो सकती है । इस कार की Acceleration की बात करें तो मात्र 5.7 सेकंड में 0-60 KMPH की स्पीड ये कार तय कर लेती है ।
Tata Tiago EV 2024 Braking/Suspension
टाटा के इस इलेक्ट्रिक कार में आगे पहियों में Disc Brake और पिछले पहियों में Drum Brake देखने को मिलता है । Front Suspension की बात करें तो Strut Type Independent Absorber देखने को मिलती है वही Rear Suspension के लिए Coil Spring और Hydraulic Shock Absorber का यूनिट देखने को मिलता है ।
Tata Tiago EV 2024 Interior/Features

इसकी इंटीरियर पेट्रोल वर्शन वाली Tiago जेसी देखने को मिलती है । 2 Tone Black और Off White theme के साथ इंटीरियर एक दम क्लासिक लुक में दिखती है । लेदर उप होल्स्ट्री Tiago के XZ+ Tech LUX में देखने को मिलती है । बाकि निचले वैरिएंट में फैब्रिक सीट मिल जाती है । इसमें 2 नए बटन देखने को मिलते हैं एक Battery Regeneration के और एक चार्जिंग लीड के । ये दोनों बटन को कंपनी ने टच स्क्रीन Infotainment System के निचे दिया है ।
4 स्पीकर और 4 ट्विटर वाला साउंड सिस्टम, क्लाइमेट कण्ट्रोल, फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग, सीट और दरवाजों पर स्टोरेज स्पेस पुराने Tiago से मिलता जुलता है । खास बात तो ये है की इस इलेक्ट्रिक कार में Tata ZConnect App भी दिया जा रहा है जिससे कई connecting features का फायदा आप ले सकेंगे । पर्याप्त लेगरूम, हेडरूम के साथ 240 लीटर का बूट स्पेस मिल जाता है ।
Tata Tiago EV 2024 Exterior/Design

इसके फ्रंट में EV Specific Grill देखने को मिलती है जिसपर EV badge दिया गया है । हेडलाइट और ग्रिल के अलावा ग्रिल के निचे FOG Lamp और उसपर ब्लू पट्टियाँ देखने को मिलती है । निचली ग्रिल और उपरी ग्रिल के बिच आपको Tri Arrow देखने को मिलती है । साइड में देखेंगे तो Hyper Steel 2 Wheel के ऊपर 2 Tone Plastic व्हील Cap मिल जाती है । Dual Tone में 5 कलर के Tiago मॉडल देखने को मिल जाती है ।आगे टाटा की ब्रांडिंग और पीछे में Tiago.EVलिखी हुई दिखती है ।
Read More :
Tata Tiago EV 2024 Variants Model
Tata ने इस स्मार्ट इलेक्ट्रिक कार के 7 वैरिएंट मॉडल भारतीय बाजार में उतारा है । सभी model खास तौर पे 2 वैरिएंट : Middle Range और Long Range के अन्दर आजाती है जो निम्न प्रकार है ।
- Tiago EV XE (Medium Range)
- Tiago EV XT (Medium Range)
- Tiago EV XT (Long Range)
- Tiago XZ Plus (Long Range)
- Tiago XZ Plus Fast Charge (Long Range)
- Tiago XZ Plus Tech LUX (Long Range)
- Tiago XZ Plus Tech LUX (Fast Charge)
Tata Tiago EV 2024 Price In India
Variant Model | Ex-Show Room Price (रु) |
---|---|
Tiago EV XE (Medium Range) | 8.69 लाख |
Tiago EV XT (Medium Range) | 9.29 लाख |
Tiago EV XT (Long Range) | 10.24 लाख |
Tiago XZ Plus (Long Range) | 11.04 लाख |
Tiago XZ Plus Fast Charge (Long Range) | 11.54 लाख |
Tiago XZ Plus Tech LUX (Long Range) | 11.54 लाख |
Tiago XZ Plus Tech LUX (Fast Charge) | 12.03 लाख |
Read More: