Tata Curvv EV 2024 Launch Date In India : हो सकती है बहुत खास Tiago, Punch भी इसके सामने मांगेंगे पानी

Tata Curvv EV 2024 Launch Date In India : Tata Motors इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में भारतीय बाजार में टॉप प्लेयर है । ये कंपनी अपने कार की कीमत कार की Features, Quality, Safety के अनुरूप ही रखती है इसलिए ये कंपनी सबसे भरोसे मंद कंपनी बनी रही है भारत में । टाटा के कार को लोग बड़े समय से पसंद करते आ रहे हैं और टाटा ने उस भरोसे को आज तक कायम रखा हुआ है ।

Tata Curvv EV 2024 Launch Date In India
Tata Curvv EV 2024 Launch Date In India

ऐसे में टाटा की कई इलेक्ट्रिक कार बाजार में तहलका मचा रही है इसी बिच टाटा की एक इलेक्ट्रिक कार Tata Curvv EV की लोग काफी समय से इंतज़ार कर रहे हैं । लोग गूगल पे इस कार की लांच डेट और कीमत के ऊपर जानकारी के लिए सर्च कर रहे हैं तो आइये इसके ऊपर एक नजर डालते हैं ।

Read More:

Tata Punch EV 2024 Launch Date in India : इस तारीख को लांच होगी Tata Punch EV, 300 KM-600KM रेंज के साथ इलेक्ट्रिक मार्किट में मचाएगी धूम

Tata Curvv EV 2024 Specification Overview

Tata Curvv EV 2024Specification
Seater5 (Expected)
Motor 150 PS – 200 PS (Expected)
Battery50 KWH (Expected)
Range400 KM-500 KM (Expected)
Top Speed150 KMPH (Expected)
Pick Up10-12 Second (0-100 KMPH) (Expected)
Charging Time30 मिनट (60-80%)
Battery Warrantee
Motor Warrantee
Vehicle Warrantee
ColorRed, Orange, Green, Blue
Riding Mode
Variant ModelCreative, Empowered, Fearless
Rival CarCitroen eC3, MG Comet EV, Tata Punch EV, Tata Tiago EV, Tata Nexon EV
Tata Curvv EV 2024 Specification Overview

Tata Curvv EV 2024 Interior/Feature

Tata Curvv EV 2024 Interior/Feature
Tata Curvv EV 2024 Interior/Feature

इस SUV इलेक्ट्रिक कार की इंटीरियर की बात करें तो कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है फिर भी ये अनुमान लगाया जा रहा है की Tata Curvv EV में लेटेस्ट डिजाईन डैशबोर्ड, एम्बिएंट लाइटिंग, Ventilated Seat के साथ देखने को मिल सकती है । पनोरोमिक सन रूफ, Two Spoke Flat Bottom Steering wheel, Infotainment और instrument console भी साथ में मिल सकता है ।

Tata Curvv EV 2024 Exterior/Design

इस इलेक्ट्रिक कार में शानदार लुक डिजाईन के साथ और भी मॉडर्न डिजाईन देखने को मिलते हैं । इसके आगे में पतले और स्टाइलिश LED बार और Slim Upper DRL देखने को मिलेगे । Curvv EV में Tri-angular Handlamp बम्पर के ऊपर देखने को मिलेंगे । इसके साथ स्लोपिंग कूप रूफ लाइन, LED बार टेल लाइट, पिछले हिस्से में टाटा लोगो के साथ ड्यूल टोन एलाय व्हील देखने को मिलेंगे । रियर स्क्रीन के चारो तरफ Signature LED लाइट दी गयी है जो की अभी तक टाटा के कार में देखा नहीं गया है ।

Tata Curvv EV 2024 Exterior/Design
Tata Curvv EV 2024 Exterior/Design

Tata Curvv EV 2024 Variants Model

इसके Variant Model की बात करें तो कोई आधिकारिक जानकारी अभी तक उपलब्ध नहीं । फिर भी 3 मॉडल आने की कयास लगये जा रहे हैं : Creative, Empowered, Fearless

Tata Curvv EV 2024 Battery/Motor

(To Be Updated Soon When Launched)

Read More:

XIAOMI SU7 2024 Price In India : मोबाइल बनाने वाली कंपनी ने लांच कर दी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार, जाने टॉप स्पीड, रेंज और कीमत

Tata Curvv EV 2024 Battery Charging

(To Be Updated Soon When Launched)

Tata Curvv EV 2024 Range

इस SUV Electric कार को Gen-2 प्लेटफार्म बेस्ड रखा गया है । इसके पॉवर ट्रेन, बैटरी कैपेसिटी और रेंज से जुड़े ज्यादा जानकारी उपलब्ध नही है फिर भी बड़ी बैटरी पैक के साथ 400-500 KM की रेंज देने की बात चारो तरफ हो रही है ।

Tata Curvv EV 2024
Tata Curvv EV 2024

Tata Curvv EV 2024 Top Speed/Pick Up

(To Be Updated Soon When Launched)

Tata Curvv EV 2024 Braking/Suspension

(To Be Updated Soon When Launched)

Tata Curvv EV 2024 Launch Date in India

टाटा ने अभी तक ऐसी कोई भी जानकारी आधिकारिक तौर पे नहीं दी है । मगर 2022 में ये कार फीचर होने के बाद से ये अनुमान लगाया जा रहा था की ये कार 2024 के अप्रैल मई महीने में भारतीय बाजार में लांच किआ जा सकता है ।

Read More :

Tata Nexon EV 2024 Price In India Hindi : 58 मिनट के चार्ज पर 465 KM का ताबड़तोड़ रेंज मात्र 15 लाख के बजट में

Tata Tiago EV 2024 Price In India Hindi : 10 लाख रु कीमत के अन्दर टाटा की बेस्ट इलेक्ट्रिक कार ने मचा दी है धूम

Tata Curvv EV 2024 Price In India

लांच होने से पहले इसकी कीमत का अंदाजा लगाना मुश्किल है मगर फिर भी ये कार की डिजाईन, पॉवर ट्रेन, बैटरी पैक, रेंज एक प्रीमियम क्लास की इलेक्ट्रिक कार होने के संकेत देती है जिसकी कीमत 15 लाख से 20 लाख भारतीय रुपये हो सकती है ।

Scroll to Top