
Komaki MX3 EV Bike 2024 Price in India : इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी कोमाकी ने साल 2021 में साल की चौथी प्रोडक्ट लांच की। कंपनी ने इससे पहले 3 बैटरी से चलने वाली दो पहिया वाहन भारतीय बाजार में उतारा था जिससे लोगों से अच्छी रेस्पोंस आई थी ।

इलेक्ट्रिक वाहन की कम खर्च, और खरीद पर सरकारी छुट लोगों को ये बाइक लेने के लिए प्रेरित करती है । अगर आप भी इलेक्ट्रिक चालित 2 पहिया बाइक लेने का सोच रहे हैं, तो एक बार Komaki MX3 की फीचर, कीमत के ऊपर नजर फेर लीजिये ये काफी किफायती हो सकती है ।
Komaki MX3 EV Bike 2024 Specification Overview
Komaki MX3 EV Bike 2024 | Specs |
---|---|
Motor | – |
Battery | 62 V 35 AH |
Range | 80-90 KM |
Top Speed | 90 KMPH (Expected) |
Pick Up | – |
Charging Time | 4-5 घंटे (0-100%) |
Battery Warrantee | – |
Motor Warrantee | – |
Vehicle Warrantee | – |
Color | Jet Black, Royal Blue, Pure Red |
Riding Mode | Eco, Sport, Turbo |
Rival Bikes | Revolt RV 400, Kabira KM 3000, AtumVader, Pure EV Eco Dryft 350 |
Komaki MX3 EV Bike 2024 Design
डिजाईन तो ऐसी है की कंपनी ये इलेक्ट्रिक बाइक के नाम के निचे “Born With Style” का टैग लगाती है । कंपनी का दावा है ये बाइक राइड करने में आसन, कम्फर्ट और बहुत स्मूथ है जिससे राइडिंग अनुभव को एक नए आयाम मिलेगी । आगे की हेडलाइट, टेल लाइट Ultra Bright Full LED System से लेस है ।
3 जनरेशन ड्राइविंग मोड दाई हैंडल एक्सेलरेटर के साथ मिल जाती है । 3 कलर आप्शन के साथ ये बाइक मार्किट में उपलब्ध है ।

Komaki MX3 EV Bike 2024 Features
इस इलेक्ट्रिक बाइक में फीचर के तौर पे सेल्फ डायग्नोसिस, रिपेयर स्विच, पार्किंग और रिवर्स असिस्ट, इन बिल्ट ब्लू टूथ स्पीकर, फुल कलर LED डैश देखने को मिलती है । इसके अलावा मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, lock बी रिमोट, एंटी थेफ़्ट lock, कम्फर्ट सीट मिल जाती है । Life PO4 App के साथ इसके कई और अधिक फीचर की सुविधा ले सकते हैं ।
Read More :
- Hero Vida V1 Pro Electric Price In India, Range, Top Speed, Charging Time in Hindi : सिंगल चार्ज पे 110 km का रेंज, दमदार बैटरी वारंटी के साथ मात्र 14,000 रु घर लायें
- Ola S1 X+ Specification in Hindi: टॉप स्पीड 90 KMPH और रेंज 150 KM से ज्यादा मगर कीमत में कंपनी दे रही 20,000 रु की छुट
Komaki MX3 EV Bike 2024 Battery/Motor
इस बाइक में BLDC Hub Motor देखने को मिल जाती है जो की 62 V 35 AH की लिथियम आयन बैटरी से पॉवर मिलती है ।

Komaki MX3 EV Bike 2024 Battery Charging
इस स्मार्ट इलेक्ट्रिक बाइक 100% चार्ज होने के लिए 4 से 5 घंटे का वक़्त लेती है । इस बाइक को आप कहीं भी कभी भी चार्जिंग के लिए दाल सकते हैं । कंपनी का दावा है इस इलेक्ट्रिक बाइक को 1 बार फुल चार्ज करने पर 1 से 1.5 यूनिट बिजली की खपत होती है । इसलिए कंपनी इसे पॉकेट फ्रेंडली बाइक कहती है ।
Komaki MX3 EV Bike 2024 Range
BLDC Hub Motor काफी सक्षम मोटर है जिससे ये बाइक बड़ी दुरी तक जाने के सक्षम बन पता है । ऑफिसियल वेबसाइट की माने तो ये बाइक फुल चार्ज होने पर 80 KM से 90 KM तक की रेंज देती है ।

Komaki MX3 EV Bike 2024 Top Speed/Pick Up
Komaki MX3 बाइक की टॉप स्पीड और Pick Up के बारे में ऑफिसियल वेबसाइट पे हमे इससे जुडी जानकारी नहीं मिली ।
Komaki MX3 EV Bike 2024 Braking/Suspension
दोनों पहियों पे डिस्क ब्रेक के साथ दोनों पहियों पे Telescopic Shock Absorber दी गयी है जिससे सस्पेंशन सिस्टम दुरुस्त होती है ।
Read More:
Komaki MX3 EV Bike 2024 Price In India
ये बाइक लेने के लिए आपको कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट देखना पड़ेगा । आधिकारिक वेबसाइट से बाइक खरीद व राइड बुक कर सकते हैं । इस बाइक की Ex-Show Room Price 1,15,000 रु है जो की राज्य के अनुसार बदल सकती है ।