Revolt RV 400 BRZ Launched In India, Price In India : Revolt ने उतारा नया मॉडल, हो सकता स्टैण्डर्ड मॉडल से सस्ता

Revolt RV 400 BRZ Launched In India : Revolt Motors ने 2019 अगस्त महीने में RV 400 मॉडल लांच की थी और कुछ ही दिनों में दिल्ली पुणे आदि शहरों में हजारों बुकिंग आने लगी । लोगों का सकारात्मक opinion से कंपनी ने अच्छा धंदा किया ।

Revolt RV 400 BRZ Launched In India
Revolt RV 400 BRZ Launched In India

अब रिवोल्ट मोटर चाहती है इस बाइक को लगभग बराबर फीचर, डिजाईन, लुक के साथ लाया जाये और उन्होंने उतार दी है । जी हाँ, Revolt RV 400 BRZ नए मॉडल के रूप में आ चूका है जो की माना जा रहा है स्टैण्डर्ड मॉडल से सस्ता हो सकता है । तो चलिए जानते हैं इसके फीचर, कीमत, रेंज आदि के बारे में ।

क्यों आप बाइक की ये मॉडल खरीदें ?

Revolt Motors ये कहते हैं की उन्होंने बाइक राइडिंग की शौकीन लोगों के ऊपर में एक गहन शोध किया जिसका परिणाम के तौर पे Revolt RV 400 BRZ आज सबके सामने है । कंपनी का मानना है की बाइकिंग के हर फीचर सभी के लिए उपयोगी नहीं, इसलिए जथा संभव सुविधा के साथ किफायती बाइक लाने के लिए वे प्रतिबद्ध हैं । राइडिंग कम्युनिटी के सभी वर्ग के पास ये रिवोल्ट की सबसे सुन्दर बाइक (RV 400) पहुँच सके इसलिए कम जरुरत फीचर को निकाल कर कंपनी आप के सामने RV 400 BRZ लायी है । ये बाइक टेक्निकल मामलों में लगभग Revolt RV 400 की तरह ही है जिसके बारे में आगे जानेंगे ।

Revolt RV 400 BRZ EV 2024 Specification In Hindi

Revolt RV 400 BRZ EV 2024Specs
Motor3 KW (Expected)
Battery3.24 KWH (Expected)
Range150 KM
Top Speed85 KMPH
Pick Up
Charging Time4.5 घंटे (0-100%)
Battery Warrantee5 year या 75000 km (Expected)
Motor Warrantee
Charger Warrantee
ColorLunar Green, Pacific Blue, Dark Silver, Rebel Red, Cosmic Black
Riding ModeEco, Normal, Sport
Rivals BikeKomaki MX3, Komaki XGT Classic, Atumobile AtumVader, Pure EV Eco Dryft 350, Kabira KM 3000
Revolt RV 400 BRZ EV 2024 Specification In Hindi

Revolt RV 400 BRZ Design/Feature

Revolt RV 400 BRZ की लुक डिजाईन, फीचर,हेड लैंप, टेल लैंप आदि सभी एक जेसे ही है मगर कंपनी ने आधिकारिक कुछ नहीं कहा है । फिर भी हम ये अनुमना लगा सकते हैं, ये बाइक LED हेड लाइट, फुल LCD कण्ट्रोल डिस्प्ले, 4G Connectivity, Battery Health, Geo Fencing, Remote control अदि से लेस हो सकती है ।

Revolt RV 400 BRZ Design/Feature
Revolt RV 400 BRZ Design/Feature

Revolt RV 400 BRZ Battery/Motor

इस स्मार्ट इलेक्ट्रिक बाइक में स्टैण्डर्ड मॉडल की तरह 3.24 KWH की लिथियम आयन बैटरी के साथ 3 KW का दमदार मोटर देखने को मिल सकता है ।

Revolt RV 400 BRZ Battery Charging

इस इलेक्ट्रिक बाइक को एक बार चार्ज पे बैठाने से करीब 4.5 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है । पोर्टेबल चार्जर से घर पर और बाहर जरुरत पड़ने पर चार्जिंग स्टेशन से भी आप फुल चार्ज वाली बैटरी ले सकते हो ।

Revolt RV 400 BRZ
Revolt RV 400 BRZ

Read More:

Revolt RV 400 BRZ Range

कंपनी का दावा है की ये बाइक एक बार फुल चार्ज हो जाने पर Eco Mode में करीब 150 KM तक की रेंज दिखाता है । वहीँ नार्मल मोड में 100 KM और Sport Mode में 80 KM की दुरी आसानी से ये बाइक तय कर सकता है ।

Revolt RV 400 BRZ Top Speed/Pick Up

Revolt RV400 की ये मॉडल अच्छी बाइकिंग अनुभव के साथ 85 KMPH की अधिकतम स्पीड का रोमांच देती है । Pick Up के बारे में अभी ज्यादा जानकारी उपलब्ध नही ।

Revolt RV 400 BRZ
Revolt RV 400 BRZ

Revolt RV 400 BRZ Braking/Suspension

स्टैण्डर्ड मॉडल की तरह इसमें भी दोनों पहियों पर डिस्क ब्रकिंग की सुविधा देखने को मिल सकती है । सस्पेंशन सिस्टम में भी ज्यादा बदलाव नहीं किआ गया है , जानने के लिए वो Revolt RV 400 पढ़ें ।

Revolt RV 400 BRZ Price In India

ये अनुमान लगाया जा रहा है की इसकी कीमत Revolt RV 400 की Ex-Show Room Price से कम ही होगा जेसा की कंपनी ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पे कहा है । Revolt RV 400 BRZ की Ex-Show Room Price 1,38,000 रु है । इस बाइक की राइडिंग बुक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पे आप जा सकते हैं ।

Read More :

Scroll to Top