अग्निपथ योजना 2024 (Agnipath Yojana 2024)

अग्निपथ योजना 2024 Agnipath Yojana 2024 एक ऐसी योजना है जो युवाओं को चार साल के लिए थल सेना, वायु सेना और नौसेना जैसे भारतीय सशस्त्र सेनाओं में शामिल होने का मौका देती है। उनको कठिन प्रशिक्षण से गुजरना होगा और नियमित सैनिकों की तरह काम करना होगा। चार वर्षों के बाद केवल 25 प्रतिशत युवा ही स्थायी नौकरियों में रह पाएंगे ।

Agnipath Yojana 2024

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 14 जून 2022 को इस योजना की घोषणा की थी। यह मासिक वेतन वाली एक अस्थायी नौकरी है, जो 30,000 रुपये से शुरू होती है और चार वर्षों में बढ़कर 40,000 रुपये हो जायेगी। सरकार ने बेरोजगार युवाओं की मदद करने और सशस्त्र सेनाओं में लोगों की संख्या कम करने के लिए इस योजना की शुरुआत की गई।

अग्निपथ योजना 2024 उद्देश्य (Objective of Agnipath Yojana 2024)

अग्निपथ योजना के द्वारा भारतीय सेना को मजबूत और आधुनिक बनाने के लिए यह सरकार की एक योजना है। इस योजना का पहला लक्ष्य सेना में अधिक युवाओं को भर्ती करना है इससे सेना को अधिक शक्तिशाली बनने में मदद मिलेगी, दूसरा लक्ष्य सेना के लिए नए आधुनिक हथियार और तकनीकी को खरीदने के लिए अधिक धन जुटाना है।

सेना के बजट का एक बड़ा भाग सैनिकों के वेतन और पेंशन का भुगतान करने में चला जाता है, इसलिए आधुनिकीकरण के लिए उतना अधिक पैसा नहीं बचा है। अग्निपथ योजना के द्वारा वेतन और पेंशन पर खर्च होने वाली धनराशि को कम करके और आधुनिकीकरण के लिए बजट बढ़ाकर इसमें मदद करेगी। इस योजना के द्वारा युवाओ को अपने आने वाले समय के लिए तैयार करना।

योजना का नामअग्निपथ योजना 2023 उद्देश्य
(Objective of Agnipath Yojana 2023) 
कब शुरू हुआ14 जून 2022
उद्देश्यसेना में युवाओं को भर्ती करना।
लाभार्थीदेश के युवा (महिला/पुरुष)
शुरू करने की घोषणारक्षामंत्री राजनाथ सिंह
योजना की स्थितिसक्रिय (Active)
आवेदन का प्रकारऑनलाइन
WhatsApp Channel JOIN करेंJOIN NOW
टेलीग्राम चैनल JOIN करेंJOIN NOW

अग्निपथ योजना 2024 विशेषताएं (Features of Agnipath Yojana 2024)

  • इस योजना में भर्ती चयन मेरिट के आधार पर होगा।
  • इस योजना में राष्ट्रीय एकीकरण के साथ साथ सभी क्षेत्र की महिलाओ और पुरुषो दोनो को ही समान अवसर दिया गया।
  • इस योजना मे कठोर और स्पष्ट कार्य के द्वारा सर्वश्रेष्ठ युवाओ का चयन करना।
  • इस योजना के तहत सैनिकों की भर्ती का कार्यकाल 4 साल के लिए होगा।
  • इस योजना के अंतर्गत आकर्षक मासिक वेतन और सेवा निधि पैकेज का  भी फायदा मिलेगा।
  • इस योजना के अंतर्गत सिर्फ 25 प्रतिशत युवाओ को ही स्थायी रूप से अवसर मिलेगा।
  • जब अग्निवीरो को सेवा पूरी होने के बाद उनकी कुशलता के आधार स्किल प्रमाणपत्र (Certificate) दिया जाएगा। जो उनके आने वाले समय मे  रोजगार  ढूंढने में मदद करेगा।

अग्निपथ योजना 2024 लाभ (Benefits of Agnipath Yojana)

  • इस योजना के माध्यम से देश के युवाओ को बराबरी का अवसर (Equal Opportunity) दिया जाएगा।
  • तकनीकी संस्थान (Tech institute) के माध्यम से अग्निवीरों का चुनाव किया जाएगा।
  • युवाओ को एक अच्छा सैलरी पैकेज दिया जाएगा।
  • पहले साल में 4.76 लाख और चौथे साल में 6.92 लाख का सैलरी पैकेज दिया जाएगा।। अग्निवीर को वेतन के सभी भत्ते दिए जाएंगे जो सेना को दिए जाते हैं।
  • अग्निवीरो को अपने मासिक वेतन से  30% का अंशदान देना होगा। सरकार द्वारा भी समान राशि का अंशदान किया जायेगा। 4 वर्ष पूरे होने के बाद अग्निवीरो को 11.71 लाख रुपए की धन राशि दी जाएगी जिसमें आयकर से छूट मिलेगी।
  • अग्निवीरों को 44 लाख का गैर योगदान जीवन बीमा कवर दिया जायेगा। यदि किसी अग्निवीर की सेवा के समय मृत्यु हो जाती है तो इस अवस्था में 44 लाख की अतिरिक्त अनुग्रह राशि दी जायेगी। इसके साथ-साथ सेवा निधि घटक के अप्रयुक्त हिस्से का भुगतान 4 वर्षों की अवधि में किया जाएगा।
  • चिकित्सा अधिकारियों (medical officers) द्वारा अवधारित दिव्यांगता के प्रतिशत पर आधारित मुआवजा दिया जायेगा। दिव्यांगता (disability) के लिए निम्नलिखित की एकमुश्त अनुग्रह राशि दी जायेगी।
    • दिव्यन्गता प्रतिशत (100 %) – 44लाख रु
    • 75 % – 25 लाख रु
    • 50 % – 15 लाख रु
  • सेवा कार्यकाल पूरा होने के बाद अग्निवीर सेवा निधि के हकदार होंगे । इसके साथ-साथ कौशल प्रमाण पत्र और उच्च शिक्षा के लिए ऋण प्रावधान भी दिया जायेगा।

अग्निपथ योजना 2024 पात्रता (Eligibility for Agnipath Yojana 2024)

  • भारत का नागरिक होना चाहिये।
  • इस योजना के लिए युवाओ की उम्र साढ़े 17.5 साल से 23 साल के मध्य  होनी चाहिए।
  • अग्निवीरों का चयन प्रशिक्षण समय सहित 4 साल के लिये होगा।
  • पुरुष और महिला दोनों ही अग्निपथ योजना के पात्र हैं।

अग्निपथ योजना 2024 के लिए कागजात (Documents For Agnipath Yojana 2024)

  • आधार कार्ड
  • आयु का प्रमाण
  • मेडिकल सर्टिफिकेट
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • पासपोर्ट साइज फोटो

अग्निपथ योजना 2024 के लिए आवेदन (Registration for Agnipath Yojana 2024)

  • सरकार की आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) पर जाना होगा।
  • होमपेज पर ‘रजिस्ट्रेशन’ के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद फिर ‘रजिस्ट्रेशन फॉर्म’ खुल जायेगा जिसमे पूछी गयी सभी जानकारी को भरना होगा।
  • इसके बाद  सभी कागजातों  को अपलोड करना होगा।
  • फिर ‘सबमिट’के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • आप आवेदन करके इस योजना से जुड़ सकते है और इसका फायदा ले सकते हैं।
  • इस योजना में सम्मिलित  होने के बाद आप योजना से जुड़े हुए सभी लाभ दिये जायेंगे।

आधिकारिक जानकारी

आधिकारिक जानकारी वेबसाइटstatic.mygov.in/
आवेदन का लिंकjoinindianarmy.nic.in/BRAVOUserLogin.htm
हेल्पलाइन नंबर011-26173215

निष्कर्ष

इस लेख Agnipath Yojana 2023 से जुडी कोई भी समस्या हो या सुझाव हो बेझिझक Comment करें हम आपके समस्यायों को हल और सुझाओं को अमल में लाने के लिए प्रतिबद्ध है । अगर हमारा कार्य आपको अच्छा लगा है तो WhatsApp Group एवं Telegram Channel पे हमारे परिवार में जुड़े और उसकी शोभा बढ़ाएं और आगे अन्य सरकारी योजनाओं, योजना से जुडी खबर के लिए inddevelop को सब्सक्राइब कीजिये इससे हमें आगे और अच्छा काम करने के लिए प्रेरणा देती है ।

Scroll to Top