
Ather 450X Gen 3 2024 Specification in Hindi : Ather Energy कंपनी ने जुलाई 2022 में Ather 450X को features, Power, Mode, रेंज में कई बदलाव कर के जुलाई 2022 को इंडियन इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में लांच किया ।

नई Ather Energy 450X Gen 3 में पहले के मुकाबले 25% ज्यादा पॉवर है । कंपनी का दावा है की इस स्कूटर लाइफ भी पहले के मुकाबले 20 साल बढ़ गयी है । इससे खरीददार के पैसे का सही मोल मिल पायेगा । आइये आज इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की Range. Power, Battery और कीमत के बारे में जानते हैं ।
Ather 450X Gen 3 Specification 2024 In Hindi Overview
Ather 450X Gen 3 | Specs |
---|---|
Motor | 6400 W |
Battery | 3.74 KW |
Range | 150 KM |
Top Speed | 90 KMPH |
Pick Up | 3.3 सेकंड (0-40KMPH) |
Charging Time | 5 घंटे 45 मिनट (0-100%) |
Battery Warrantee | 5 साल या 60,000 KM |
Motor Warrantee | 3 साल या 30,000 KM |
Charger Warrantee | 3 साल या 30,000 KM |
Color | Space Grey, Still White, Salt Green, True Red, Cosmic Black, Lunar Grey |
Riding Mode | Warp, Sport, Ride, Eco, Smart Eco |
Rival Scooter | Ola S1 Pro Gen 2 Hero Vida V1 Pro Simple One |
Ather 450X Gen 3 Battery/Motor
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको Li-ion बैटरी 3.74 KWH बैटरी कैपेसिटी के साथ देखने को मिलती है । अगर इसके मोटर की बात करें तो 6400 W का पीक पॉवर वाली PMSM मोटर Continuous 3300 W का पॉवर और 26 NM का Torque देने में सक्षम है । बैटरी और मोटर IP65 की वाटर प्रूफिंग के साथ देखने को मिलते हैं ।
Ather 450X Gen 3 Battery Charging

ये इलेक्ट्रिक स्कूटर होम फ़ास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ 4 घंटे 30 मिनट में 0-80 % चार्ज हो जाती है वहीँ 5 घंटे 45 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है । Ather Grid Access Charging Station में 1.5 KM/मिनट प्रति दर से फ़ास्ट चार्ज होती है ।
Ather 450X Gen 3 Range
Ather 450X Gen 3 एक बार 100% चार्ज होने पर 150 KM की बहुत बड़ी रेंज देखने को मिलती है । जिससे शहर के अन्दर ही नहीं वल्कि शहर के बाहर भी बिंदास राइड की जा सकेगी ।
READ MORE :
Ather 450X Gen 3 Top Speed/Pick Up
Ather Energy की ये स्कूटर को आप 90 KMPH के टॉप स्पीड से भगा पाएँगे । इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की Acceleration की बात करें तो मात्र 3.3 सेकंड में 40 KMPH की गति पकड़ लेती है ये स्कूटर ।

Ather 450X Gen 3 Braking/Suspension
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की दोनों पहिये पर डिस्क ब्रेक की सुविधा दी गयी है जो Combined Braking सिस्टम पे कम करती है । सस्पेंशन की बात करें तो आगे पहिये पर Telescopic Fork और पीछे पहिये में Progressive Mono Shock Absorber देखने को मिलती है ।
Ather 450X Gen 3 Features
इस स्कूटर की फीचर की बात करे तो Ather दुनिया की पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसमे Google की Onboard Navigation देखने को मिलती है । यूजर इंटरफ़ेस की बात करें तो 7 इंच की TFT LCD स्क्रीन के साथ 2 GB RAM और अधिक एप्लीकेशन सपोर्ट के लिए 16 GB की मेमोरी सपोर्ट भी दी गयी है । Voice Command, Deep Diagnostic, Multi Language Support भी इसमें दी गयी है, और फीचर निचे दी गयी है ।
READ MORE :
Display | Ride Statistics |
Auto Indicator Cut Off | Remote Location Tracking |
Guide Me Home Light | Bluetooth |
Theft Alert | Music and calls |
On Board Map | – |
22 L Under Seat Storage | – |
Ather 450X Gen 3 Price In India
इसकी Ex-Show Room Price 1,34,000 रु है जिसे आप 3750 रु की मासिक किश्त में कम ब्याज दर के साथ 3 साल के लिए ला सकते हैं । इसे खरीदने के लिए कंपनी की ऑफिसियल साईट में जा कर बुक कर सकते हैं ।