
Atumobile AtumVader Electric Bike Specification 2024 in Hindi : Atumobile कंपनी ने इलेक्ट्रिक बाइक AtumVader को 2022 जुलाई को लांच किआ था । Atum Vader ने तब से भारतीय बाजार में लोगों के दिल पे राज किया ।

हैदराबाद की ये कंपनी उस वक़्त अपनी कंपनी में इलेक्ट्रिक वाहनों की निर्माण क्षमता भी बढ़ा दिया था । अगर आप भी इलेक्ट्रिक बाइक लेने की मन बना रहे हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए हैं चलिए आज ये बाइक की रेंज,माइलेज, चार्जिंग, कीमत के बारे में चर्चा करते हैं ।
Atumobile AtumVader Electric Bike Specification 2024 Overview
AtumVader | Specs |
---|---|
Motor | 2.4 KW |
Battery | 2.4 KW |
Range | 100+ KM |
Top Speed | 65 KMPH |
Pick Up | – |
Charging Time | 3.4 घंटे (0-100%) |
Battery Warrantee | – |
Motor Warrantee | – |
Vehicle Warrantee | – |
Color | White, Red, Blue, Black, Bidge |
Riding Mode | L, M, H |
Rival Bikes | Revolt RV 400, Kabira KM 3000 |
Atumobile AtumVader 2024 Battery/Motor
इस इलेक्ट्रिक बाइक में 2.4 KWH कैपेसिटी की Li-ion बैटरी है जो की पोर्टेबल सुविधा के साथ है। मोटर की बात करें तो आपको इस इलेक्ट्रिक बाइक में 2.4 KW की हब मोटर देखने को मिलती है जो 110 NM की Torque पैदा करती है । इसके दम पे कंपनी इस बाइक को भारत की पहली हाई स्पीड बाइक से नामांकित किया है ।

Atumobile AtumVader 2024 Battery Charging
कंपनी का दावा है ये Atum Vader 3.4 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है । इस बाइक के साथ 12 AMP का पोर्टेबल चार्जर भी खरीददार को मिलती है जिससे वो घर पे ऑफिस पे बड़ी आसानी से चार्ज कर सकता है । कंपनी की चार्जिंग स्टेशन भी उपलब्ध है जहाँ से आप की Outside Charging की Tension को भी कंपनी ख़तम कर देती है ।
Atumobile AtumVader 2024 Range
कंपनी का कहना है Atum Vader बाइक एक बार फुल चार्ज होने पर 100 KM+ तक की दुरी हाई स्पीड से तय कर लेती है । वहीँ Normal Mode में 82 KM की दुरी जा सकती है ये इलेक्ट्रिक बाइक ।

Atumobile AtumVader 2024 Top Speed/Pick Up
Atumobile की इस इलेक्ट्रिक बाइक में 65 KMPH की टॉप स्पीड देखने को मिलती है । Acceleration/Pick Up के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं ।
Atumobile AtumVader 2024 Braking/Suspension
Atum Vader में ब्रेकिंग के लिए दोनों पहिये पर Drum Brake देखने को मिलते हैं । आगे पहिये पर Telescopic Conventional Fork, पिछले पहिये पर Twin Shock Absorber जैसी दुरुस्त सस्पेंशन सिस्टम देखने को मिलती है ।
Read More :
Atumobile AtumVader 2024 Features
Headlight Bulb Type और Tail Light, Turning Light आदि LED bulb दी गयी है साथ और भी फीचर दी गयी है ।
Kill Switch |
Combination Switch |
Brake Lever Cut Off Switch |
Charger Cut Off Senser |
Side Stand Senser |
25 L Storage Capacity |
Atumobile AtumVader 2024 Price In India
इस इलेक्ट्रिक बाइक की Ex-Show Room प्राइस 1,08,000 रु है जिसे आप महज 3100 रु मासिक किश्त में घर पर ला सकते है, आप कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट से Ride Book के साथ साथ इस बाइक को खरीद भी सकते हैं ।