
Avon E Lite Electric Scooter Specification in Hindi : भारत में पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों ने लोगों को इलेक्ट्रिक वाहनों की और सोचने पर मजबूर किया है । इसलिए पिछले कई सालों से इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री आसमान छुई है । मगर इसके ज्यादा मेहेंगे होने पर इसकी पहुँच सभी लोगों तक नही हो पा रही ।

इस लिए आज हम लायें हैं भारत का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर दमदार रेंज के साथ जिससे आपके हलके फुल्के काम जैसे घर के सामानों की शौपिंग, दुकान दारी के लिए सामनों की लोडिंग या ऑफिस जाने आने के लिए ये स्कूटर आपके लिए छोटा पैकेट बड़ा धमाका शाबित हो सकता है । चलिए जानते हैं Avon E Lite की रेंज, चार्जिंग और कीमत आदि ।
Avon E Lite Electric Scooter Specification Overview
Avon E Lite | Specs |
---|---|
Motor | 232 W |
Battery | – |
Range | 50 KM |
Top Speed | 24 KMPH |
Pick Up | – |
Charging Time | 4-8 घंटे (0-100%) |
Battery Warrantee | – |
Motor Warrantee | – |
Color | – |
Riding Mode | Electronic Power, Pedal, Pedal Assisted with Electronic Power, Cruise Control |
Avon E Lite Battery/Motor
भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर में 232 W की BLDC मोटर लगी हुई है जिससे ये स्कूटर हैंडल के निचे दी हुई जगह में आराम से 80 kg का वजन ले जाने में सक्षम है । इस न्यू जेन स्मार्ट स्कूटर की बैटरी कैपेसिटी की जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है ।

Avon E Lite Charging Time
ये स्कूटर 4- 8 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है जो की अछि बात है इस स्कूटर के लिए ।
Avon E Lite Range
BLDC मोटर की दमदार पॉवर की बजह से ये स्कूटर फुल चार्ज होने पर 50 KM की रेंज आसानी से तय कर लेती है ।

Avon E Lite Speed/Pick Up
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 24 KMPH की टॉप स्पीड मिलती है । (Pick Up से जुडी जानकारी अभी उपलब्ध नहीं)
Avon E Lite Braking/Suspension
इस स्मार्ट इलेक्ट्री स्कूटर में आगे पीछे पहिये पर ड्रम ब्रेक दी गयी साथ ही Tubeless Tyre, Alloy Wheel दी गयी है । (सस्पेंशन से जुडी जानकारी अभी उपलब्ध नहीं )

Avon E Lite Features
फीचर की बात की जाये तो ज्यादा कुछ बताने को नहीं है सिवाए इसके हेडलाइट,टर्न लाइट, टेल लाइट आदि BULB से लेस हैं ।
Avon E Lite Price in India
इस स्कूटर की Ex-Show Room Price 24000 से 28000 तक है जिसे आप मामूली किश्त में भी ले सकते हैं । ये स्कूटी आपके Short Ranges मूवमेंट के लिए सबसे किफायती और बजट वाली बाहन है ।