DRA Certificate Online Kaise Le: सरकार का यह प्रमाणपत्र मुफ्त में प्राप्त करके हर महीने लाखों रुपये कमाओ

DRA Certificate Online Kaise Le: अगर आप 10वीं पास हैं और रोजगार की तलाश में हैं तो फिर आपने बिल्कुल सही पोस्ट पर क्लिक किया है। आज के समय में नौकरी की बहुत कमी है। जिनके पास उच्च शिक्षा है, अच्छे संचार स्किल हैं और समस्या समाधान स्किल हैं, उन्हें कहीं न कहीं नौकरी मिल ही जाती है। लेकिन अगर आपके पास उच्च शिक्षा नहीं है, अच्छे संचार स्किल नहीं हैं और आपके पास नौकरी करने का कोई अनुभव नहीं है, तो ऐसी स्थिति में आपके लिए नौकरी पाना काफी मुश्किल हो जाता है।

लेकिन अब बिल्कुल भी चिंता मत कीजिए क्योंकि RBI ने न्यूनतम योग्यता वालों के लिए एक ऐसा ट्रेनिंग कोर्स निकाला है जिसके तहत 100 घंटे की ट्रेनिंग पूरी करके आप एक अच्छा रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। न्यूनतम योग्यता वालों के लिए 100 घंटे की ट्रेनिंग पूरी करनी पड़ती है और अगर आप ग्रेजुएट हैं तो आपको सिर्फ 50 घंटे की ट्रेनिंग पूरी करनी होगी। इस ट्रेनिंग को करने के बाद आप अपना खुद का व्यवसाय शुरू करके महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं या फिर आप किसी भी बैंक या NBFC (गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी) में नौकरी करके ₹50,000 से ₹80,000 रुपए तक की नौकरी प्राप्त सकते हैं।

यह ट्रेनिंग क्या है? इसका क्या नाम है और यह ट्रेनिंग कहां से मिलती है? यह सब कुछ आज हम इस पोस्ट में बताने वाले हैं। इसलिए आप इस पोस्ट को अंत तक ध्यान से पढ़ें।

DRA Certificate Online Kaise Le
DRA Certificate Online Kaise Le

DRA Certificate kya hai? (Debt Recovery Agent क्या है?)

अब जानते हैं कि DRA क्या होता है और RBI ने 10वीं पास वालों के लिए 100 घंटे की प्रशिक्षण और जिसने ग्रेजुएट कर रखा है उसके लिए 50 घंटे की प्रशिक्षण क्यों रखी है।

देखिए जब बैंकों या NBFC कंपनियों द्वारा दिया गया लोन NPA हो जाता है, यानी कि कर्जदार अपनी EMI का पैसा नहीं भरता है या फिर लोन का पैसा जमा करना ही बंद कर देता है तो बैंकों और NBFC कंपनियों को DRA एजेंट की जरूरत पड़ती है जिससे लोन का पैसा रिकवर करने के लिए हो सके।

आपने भी कभी EMI या लोन पर कोई ऋण लिया होगा और आपने उस EMI समय पर जमा नहीं किए थे तब आपके पास भी बैंक या कंपनी से कॉल आने लगते हैं या फिर आपके घर पर कोई एजेंट आते जो EMI भरने के लिए बोलता है तो वो DRA एजेंट ही होता है।

आज की तारीख में लोगों के पास में पैसा और राजगढ़ न होने के कारण लोन लेना आम बात हो गई है और जब परिस्थितियां बिगड़ने पर लोन का पैसा वापस नहीं किया जाता है तो पैसों को रिकवर करने के लिए बैंक और लोन प्रदाता कंपनियां DRA एजेंट को हायर करती हैं।

जिसके कारण ही लॉकडाउन के बाद मार्केट में DRA एजेंट की मांग बहुत तेजी से बढ़ गई है। तो इस समय आपके पास भी DRA एजेंट बनकर एक नया रोजगार शुरू करने का एक सुनहरा अवसर है। मार्केट में DRA एजेंट की इतनी मांग है कि अगर आपके पास में DRA Certificate है तो आपको जॉब बहुत आसानी से मिल जाएगी।

या फिर आप अपना खुद का DRA एजेंसी खोलकर लाखों रुपये कमा सकते हैं। जब आप इस DRA एजेंट की जॉब करते हैं तब आप बेडा लोन रिकवर करने पर आपको बहुत अच्छी सैलरी और आपको उस लोन रिकवर में से कमीशन भी दिया जाता है जिस कारण आप इस जॉब से ₹50,000 से अधिक तक की सैलरी बना सकते हैं।

E-Shram Card Online Update Kaise kare: जल्दी से अपना ई श्रम कार्ड अपडेट करें, नहीं तो आपको सरकार से पैसे नहीं मिलेंगे

अगर आप जॉब ना कर के बैंकों या NBFC कंपनी के साथ में जुड़कर DRA एजेंसी खोलते हैं तो लोन का पैसा रिकवर करने पर आपको 10% से लेकर 15% तक का कमीशन दिया जाता है। उदाहरण के लिए आपने 1 महीने में 10 लाख का लोन रिकवर करने पर आपको 1 लाख से 1.5 लाख तक कमीशन मिलेगा। तो इस प्रकार से आप DRA एजेंसी खोलकर भी लाखों रुपये कमा सकते हैं।

RBI Ne DRA Kyu Jaruri kiya

अब बात करते हैं कि RBI ने DRA को क्यों ज़रूरी किया है। देखिए पहले क्या होता था कि जब भी बैंक कर्जदार आदमी बैंक का लोन नहीं चुका पाता था तो बैंक कर्मचारी जबरदस्ती उनके घर जाकर पैसा लेने के लिए उन परेशान करते थे या धमकी देते थे या फिर उन्हें mentally torture करते थे।

इसके कारण लोग दबाव में आकर depression में जाने लग थे और आत्महत्या करने लगे थे। इस कारण RBI ने कर्जदारों के पक्ष में कुछ नियम बनाए हैं जैसे कि कर्जदार अपनी परिस्थिति के कारण बैंक के लोन को नहीं चुका पाता है तो कोई भी बैंक या NBFC कंपनी सहकारी की तरह उनके घर नहीं जा सकती है और उन mentally torture नहीं कर सकती।

इसलिए RBI ने DRA training को लागू किया जिसमे DRA Agent की soft skills को develop किया जाएगा। ट्रेनिंग में आपको सभी RBI के rules regulations के बारे में बताया जाता है कि कब और किस समय आप कर्जदार से जाकर मिल सकते हैं या आप कब call कर सकते हैं।

अगर आप उसके घर पर भी जाते हैं तो आप कर्जदार के साथ बदतमीजी या गुस्से से बात नहीं कर सकते हैं और सबसे पहले आप कर्जदार की परेशानी के बारे में जानने की कोशिश करेंगे कि क्या कारण है जिससे वो लोन/EMI नहीं चुका पा रहा है।

और अगर कर्जदार आपको fix date बता देता है कि वो EMI की किश्त उस तारीख को pay करेगा तो उस बीच बैंक या agent से कोई भी call नहीं कर सकता है और न ही उसके घर पर जा सकता है। तो इस प्रकार RBI ने कर्जदारों के हक में नियम निकाल है जिस कारण अब DRA Certificate/Agent को training लेनी पड़ेगी।

DRA Certificate योग्यता

तो अब चलिए जानते हैं कि DRA training करने के लिए क्या eligibility चाहिए होगी। इसके लिए minimum qualification 10वीं पास रखी गई है और आपके पास में आधार कार्ड और education certificate होना चाहिए और आपकी age minimum 18+ years की होनी चाहिए।

10वीं पास वालों के लिए 100 घंटे की training रखी गई है और अगर आप graduate हैं तो आपको 50 घंटे की training complete करनी होगी। Training complete करने के बाद में आपको एक online exam clear करना होता है जिसमें आपको 100 objective questions आते हैं और 100 marks का exam होता है और कोई भी -marking नहीं होती है।

और इस exam को pass करने के लिए आपको minimum 50% लाने होते हैं और exam complete करने के लिए आपको केवल 2 घंटे का time मिलता है।

  • 10th pass
  • education certificate
  • Age: minimum 18+ years
  • 10th pass training: 100 hours
  • graduate training: 50 hours
  • 100 objective questions
  • No – marking
  • Exam Time: 2 hours
  • Passing Marks: 50%

DRA Certificate के लिए ट्रेनिंग कहां से करें और फ़ीस कितनी है

तो चलिए अब बात करते हैं कि DRA Certificate के लिए आप training कहां से लेंगे। दोस्तों, DRA Certificate की training और Exam “Indian Institute of Banking” करवाता है। तो आप Indian Institute of Banking की official website – iibf.org.in/iib_dracentres.asp पर जाकर अपने नजदीक के training Institute से कॉल करके बात कर सकते हैं और उनसे training के बारे में जानकारी ले सकते हैं।

जब आप official website पर जाएंगे तब वहां पर सभी training Institute की location और उनसे बात करने के लिए email और mobile number मिल जाएंगे।

DRA Certificate के लिए Exam कब और कहां होगा

देखिए, DRA Certificate के लिए परीक्षाएं आपके Institute द्वारा करवाई जाती हैं और वहां पर आपको बता दिया जाएगा कि कब इस परीक्षा के लिए notification जारी होता है। और Institute वाले ही आप form भरकर submit करेंगे। और परीक्षा की date और परीक्षा कहां होगी वो भी Institute वाले बता देंगे।

आपको केवल परीक्षा देना है और जब आप परीक्षा में पास हो जाएंगे तब आपको उस समय DRA Certificate मिल जाएगा। फिर आप एक अच्छी DRA Agent की job कर सकते हैं।

Scroll to Top