Hero Vida V1 Pro Electric Price In India, Range, Top Speed, Charging Time in Hindi : सिंगल चार्ज पे 110 km का रेंज, दमदार बैटरी वारंटी के साथ मात्र 14,000 रु घर लायें

Hero Vida V1 Pro Electric Price In India : इलेक्ट्रिक सेक्टर में सभी कंपनी अपनी नई नई इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच कर रही है इसी बिच हीरो ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच की । Hero Vida ने अपने 2 वैरिएंट Vida V1 Plus, Vida V1 Pro भारतीय EV मार्केट में शानदार फीचर के साथ उतारा है । Hero Vida V1 Pro अपने मोटर से 3900 W का पॉवर पैदा करती है ।

Hero Vida V1 Pro Electric Price In India, Range, Top Speed, Charging Time in Hindi
Hero Vida V1 Pro Electric Price In India

कुल 5 कलर के आप्शन में आनेवाली ये स्कूटर के आगे चक्के Disc Brake और पीछे चक्के Drum Brake पे काम करते हैं साथ ही दोनों Combined Braking सिस्टम पे कम करती है । तो आइये इस दमदार स्कूटर की कीमत, रेंज, स्पीड आदि पे चर्चा कर लें ।

Hero Vida V1 Pro Specification Overview

Hero Vida V1 ProSpecs
Motor6 KW
Battery3.94KW
Range110 KM
Top Speed80 KMPH
Pick Up3.2 सेकंड (0-40KMPH)
Charging Time6 घंटे (0-80%)
Battery Warrantee3 year या 30000 km
Motor Warrantee5 year या 50000 km
ColorWhite, Black, Red, Orange, Cyan
Riding ModeEco, Ride, Sport, Custom Mode
Hero Vida V1 Pro Specification Overview

Hero Vida V1 Pro Battery/ Motor

Hero Vida V1 Pro बैटरी की बात करें तो 3.94 KWH कैपेसिटी की लिथियम आयन वाली है । इसमें 2 बैटरी (2* 1.97 KWH) आती है जो जरुरत पड़ने पर निकाली और नई डाली जा सकती है । फ़ास्ट चार्जिंग सुविधा के साथ बैटरी 6 घंटे में 0-80% चार्ज हो जाती है । इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको PMSM टेक्नोलॉजी की मोटर मिलती है जो 6000 W की पीक पॉवर, 25 nm की Torque जेनरेट करता है । इसकी बैटरी वारंटी 3 साल या 30000 KM की है वही मोटर पर कंपनी 5 साल या 50000 KM
की वारंटी देती है ।

Hero Vida V1 Pro Battery/ Motor
Hero Vida V1 Pro Battery/ Motor

Hero Vida V1 Pro Range

ये इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर Real World Range 110 KM तक चलती है ऐसा कंपनी का दावा है ।

Hero Vida V1 Pro Speed/Pick up

Vida V1 Pro की 80 KMPH की टॉप स्पीड के साथ अपना डंका इलेक्ट्रिक मार्किट में बजा रही है । इसकी Pick Up देखें तो 0-40 KMPH की स्पीड को ये स्कूटर मात्र 3.2 सेकंड में तय कर लेती है ।

Hero Vida V1 Pro Features
Hero Vida V1 Pro Features

Hero Vida V1 Pro Braking/Suspension

Vida V1 Pro की ब्रेकिंग की बात करें तो कंपनी ने इसके आगे पहिये पे डिस्क ब्रेक और पीछे पहिये पे ड्रम ब्रेक लगाया है और साथ ही दोनों ब्रेक कॉम्बिनेशन ब्रकिंग पे काम कर सकते हैं । वहीँ सस्पेंशन सिस्टम देखि जाये तो आगे पहिये पर Telescopic फोर्क सस्पेंशन और पिछले पहिये पर Spring Loaded shock Absorber दिया गया है ।

Read More : Top 5 Electric Car in India 2024 under 10-15 lakh : बजट कम है ? कोई बात नही आज ही बुक करें अपने पहली इलेक्ट्रिक कार

Hero Vida V1 Pro Features

फीचर के तौर पे स्कूटर के सामने में LED हेड लाइट और LED टेल लाइट पीछे की और लगे हुए हैं । हैंडल के ऊपर 7 इंच की TFT टच स्क्रीन डिस्प्ले जिसमे इसके सारे फीचर इनेबल और डिसएबल की सुचना पाई जा सकती है । इसके 4 ड्राइविंग मोड है : Eco, Ride, Sport, Custom Mode । और फीचर निचे टेबल में दी गयी है

Connected Via appConvenience
4G+ WiFiFollow me home Lights
Turn By Turn NavigationKeyless entry
Anti theft AlarmElectronic Seat and Handle lock
Track my bikeCruise Control
GeofenceTwo Way throttle
Remote immobilizationIncoming call alerts
Vehicle Diagnostics
SOS alert With Button
Hero Vida V1 Pro Features

Hero Vida V1 Pro Price in India

ये स्कूटर की ex-Show Room Price 1,25,900 रु है । इसको खरीदने के लिए सरकारी सब्सिडी क्लेम क्र सकते हैं । 5000 रु से EMI प्लान सब इस स्कूटी के लिए मौजूद है ।

Scroll to Top