
Kabira KM 3000 Specification 2024 In Hindi : Gao Based स्टार्टअप Kabira Mobility ने Auto Expo 2020 में भारतीयों को एक इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक की फील देने के लिए KM 3000 को showcase किया था । आधिकारिक तौर पे कंपनी ने 2021 फरवरी में KM 3000 और KM 4000 को लांच किआ जिसकी बुकिंग 20 फरवरी 2021 से चालू भी हो गयी थी ।

अगर आप भी महंगाई की मार से बचना चाहते हैं और इलेक्ट्रिक गाड़ियों की और सोच रहे हैं तो ये बाइक आपके लिए ही है । चलिए इस इलेक्ट्रिक बाइक की रेंज, चार्जिंग टाइम, कीमत पे चर्चा कर लेते हैं ।
Kabira KM 3000 Specification 2024 Overview
Kabira KM 3000 | Specs |
---|---|
Motor | 8 KW |
Battery | 4.1 KW |
Range | 120 KM |
Top Speed | 100 KMPH |
Pick Up | 3.6 सेकंड (0-40KMPH) |
Charging Time | 4 घंटे (0-100%) |
Battery Warrantee | 3 year |
Motor Warrantee | 3 year |
Vehicle Warrantee | 3 year |
Color | Glossy Black, Glossy Red |
Riding Mode | Eco, City, Sports |
Rival Bikes | Revolt RV 400 |
Kabira KM 3000 Battery/Motor
इस इलेक्ट्रिक बाइक में 72 V, 4.1 KWH बैटरी कैपेसिटी की LiFePO4 केमिकल कम्पोजीशन बैटरी देखने को मिलती है जो की Fixed है इसे निकल फिकाल नहीं किआ जा सकता । मोटर की बात करें तो आपको इसमें 8000 W BLDC हब मोटर मिल जाती है जो 4000 W की कंटीन्यूअस पॉवर जेनेरेट करने में सक्षम है ।

Kabira KM 3000 Battery Charging Time
इस इलेक्ट्रिक बाइक को फुल चार्ज करने में 4 घंटे का समय लगता है अभी तक फ़िलहाल इस वैरिएंट में फ़ास्ट चार्जिंग की सुविधा उपलब्ध नहीं है । 750 W की पोर्टेबल चार्जर से इसे आप घर ऑफिस में चार्ज कर सकते हैं ।
Kabira KM 3000 Range
कंपनी ये दावा करती है ये इलेक्ट्रिक बाइक फुल चार्ज होने पर 120 KM की दुरी आसानी से तय कर लेती है ।

Kabira KM 3000 Top Speed/ Pick Up
Kabira KM 3000 की टॉप स्पीड देखें तो इसके अलग अलग ड्राइविंग मोड में टॉप स्पीड अलग हैं जैसे Eco में 45 KMPH, City मोड में 70 KMPH और Sports मोड में 100 KMPH । Pick Up की बात करें तो ये इलेक्ट्रिक बाइक महज 3.6 सेकंड में 40 KMPH की गति को पकड़ लेती है ।
Kabira KM 3000 Braking/Suspension
इस इलेक्ट्रिक बाइक की दोनों पहियों में Disc Brake की सुविधा दी गयी है । वहीँ सस्पेंशन अगर आप देखने जाये तो आपको आगे पहिये पे Twin Telescopic और पीछे पहिये में MONO shock Coil देखने को मिलेगी ।
Kabira KM 3000 Features
features की बात करें तो ये बाइक 160 kg तक का भार ले जाने में सक्षम है । सामने हैंडल पर 5 इंच की डिजिटल डिस्प्ले है । Ergonomic Cluster Control, Long lastic Electric Switches के साथ बढ़िया स्पोर्ट्स लुक दिया गया है ।
Kabira KM 3000 Price in India
Kabira KM 3000 की EX-Show Room Price 1,62,000 रु । जिसे आप 5000 रु की मासिक किश्त के साथ घर ला सकते हैं । इस गाडी को खरीदने के लिए कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट पे जा सकते हैं ।
Read More: