
Ola S1 Pro Gen 2 Specification In Hindi : भारत की सबसे बड़े इलेक्ट्रिक 2 व्हीलर निर्माताओं में से एक OLA ने अगस्त 2023 में Ola S1 Pro Gen 2 (2nd Generation) लांच किया था। कंपनी ने नए S1 Pro में कीमत रेंज फीचर के साथ इंजीनियरिंग मॉडल जैसे बैटरी पैक, धांसू पॉवर ट्रेन, frame आदि में बदलाव किया है । जो की पुराने S1 Pro से कई गुना ज्यादा जबरदस्त हो गयी है ।

कंपनी ने लांच के बाद 100 शहरों में डिलीवरी देना चालू किया आज इसकी कस्टमर रेस्पोंस सकारात्मक रहे हैं । अगर आप कोई एलेक्टिक स्कूटर लेने की सोच रहे हैं तो एक बार आइये Ola S1 Pro Gen 2 की फीचर, कीमत, रेंज आदि के बारे में जान लेते हैं, जैसे आपकी Decision Making और दुरुस्त हो पायें ।
Ola S1 Pro Gen 2 Specification In Hindi Overview
Ola S1 Pro Gen 2 | Specs |
---|---|
Motor | 11 KW |
Battery | 4 KW |
Range | 195 KM |
Top Speed | 120 KMPH |
Pick Up | 2.6 सेकंड (0-40KMPH) |
Charging Time | 6.5 घंटे (0-100%) |
Battery Warrantee | 3 year या 40000 km |
Motor Warrantee | 3 year |
Color | Amethyst, Stellar Blue, Matt White, Jet Black, Mid Night Blue |
Riding Mode | Eco, Normal, Sport, Hyper |
Ola S1 Pro Gen 2 Battery/Motor
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात की जाये तो इसमें 4 Kwh की लिथियम आयन की 1 बैटरी है जिसे Portable या Swappable नहीं किआ जा सकता । मोटर की बात की जाएँ तो 11 KW की Mid Drive IPM इलेक्ट्रिक मोटर इसमें देखने को मिलती है जो 5000 W की Continuous Power देने में सक्षम हैं ।

Ola S1 Pro Gen 2 Battery Charging
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को फुल चार्ज होने में 6.4 घंटे लगते हैं । 750 W की पोर्टेबल चार्जर के साथ ये स्कूटर कस्टमर को मिल जाती है ।
Ola S1 Pro Gen 2 Range
कंपनी ये दावा करती है किये 2nd Gen इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर 195 KM का सबसे बड़ी रेंज देती है जो की ये स्कूटर को कंपनी की सबसे अधिक रेंज वाली स्कूटर बनाती है ।
Ola S1 Pro Gen 2 Top Speed/Pick Up
ये स्कूटर महज 2.6 सेकंड में ही 0-40 KMPH की गति को आसानी से पकड़ लेती है । इतनी दमदार Acceleration/Pick Up के साथ इसकी टॉप स्पीड 120 KMPH होना स्वाभाविक है । Real World Range के बारें में कंपनी ने दावा किआ है की Eco Mode में 180 KM और Normal Mode में 143 KM की रेंज आसानी से ये स्कूटर से मिल जाती है ।

Ola S1 Pro Gen 2 Braking/Suspension
ब्रकिंग के बारे में बात की जाये तो दोनों पहियों पे CBS Braking System के साथ Disc ब्रेक देखने को मिलता है । सस्पेंशन सिस्टम में देखि जाये तो आगे पहिये पे Twin Telescopic suspension और पीछे में Mono Shock Absorber देखने को मिलते हैं ।
Read More :
Ola S1 Pro Gen 2 Features
Ola S1 Pro Gen 2 Features की बात करें तो इसमें पार्क असिस्ट, रिवर्स मोड, 7 इंच की TFT डिस्प्ले के साथ डिजिटल की, ब्लूटूथ, GPS Connectivity, क्रूज Control और App Control जैसे फीचर देखने को मिलते हैं ।
Ola Electric app | Push Button Start |
Navigation | 34 L Under Seat storage |
Proximity Unlock | External Speaker |
Auto Turn Off Indicator | Cruise Control |
Geofence | Anti-Theft Alarm |
Party Mode | Low- Battery Alert |
Remote Start | – |
Ola S1 Pro Gen 2 Price In India
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की Ex Show Room Price 1,47,499 रु तय की गयी है । इस स्कूटर को आप 3,229 रु में ही घर ला सकते हैं । इसे आप कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट या app के जरिये बुक कर सकते हैं और खरीद सकते हैं ।