
Ola S1 X+ Specification in Hindi: देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक 2 पहिया वाहन निर्माता कंपनी Ola ने दिसम्बर 2023 की महीने में अपने एडवांस इलेक्ट्रिक स्कूटी वैरिएंट S1 X+ की डिलीवरी चालू की। साल दर साल 82 % की गति से तार्राकी करने वाली कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटी पर दिसम्बर महीने के लिए 20,000 रु की बड़ी छुट की घोषणा की ।

इससे बाकि कंपनियों के होश उड़े हुए हैं । ऐसे कुल 3 वैरिएंट हैं इस स्कूटर के : S1 X+, S1 X (3KWH Battery), S1 X (2 KWH Battery) । छुट की बात करें इससे पहले स्कूटर की सारी डिटेल टॉप स्पीड, रेंज, चार्जिंग टाइम, कीमत आदि जान लेते हैं ।
Ola S1 X+ Specification in Hindi Overview
Ola S1 X+ | Specs |
---|---|
Motor | 6000 W |
Battery | 3000 W |
Range | 151 KM |
Top Speed | 90 KMPH |
Pick Up | 3.3 सेकंड (0-40 KMPH) |
Charging Time | 7.4 घंटे (0-100%) |
Battery Warrantee | 3 साल |
Scooter Warrantee | 5 साल या 40000 KM |
Color | Porcelain White, Vogue, Liquid silver, Funk, Stellar, Red Velocity, Mid Night |
Riding Mode | Eco, Normal, Sports |
Ola S1 X+ Battery/Motor
इस स्कूटर की बैटरी की बात की जाये तो 3 KWH की लिथियम आयन बैटरी कैपेसिटी के साथ 6000 W की हब मोटर इसमें लगाया गया है जो पीक पॉवर 6 KW देती है और Continuous Power के लिए 2.7 KW देने के लिए सक्षम है ।

Ola S1 X+ Battery Charging
Ola S1 X+ की बैटरी फुल चार्ज होने के लिए करीब 7.4 घंटे का समय लेती है । इस स्कूटी के साथ कंपनी की 100+ शहरों में 500 से अधिक Hyper Charger स्टेशन में आप मुफ्त में चार्जिंग कर सकते हैं । जिसमे 15 मिनट के चार्जिंग में 50 KM की रेंज मिल जाती है । ऐसे इस स्कूटी के साथ 500 W पोर्टेबल चार्जर मिलती है जिससे घर में चार्जिंग की जा सकेगी ।
Ola S1 X+ Range
कंपनी का दावा है की Ola की ये स्कूटी एक सिंगल फुल चार्ज पे 151 KM की बड़ी रेंज को प्राप्त करती है । Real World Range की बात करें तो Eco Mode Driving में ये स्कूटर 125 KM की दुरी तय कर सकती है ।

Ola S1 X+ Speed/Pick Up
Ola S1 X+ की Acceleration/Pick Up की बात करें तो 0-40 KMPH की स्पीड मात्र 3.3 सेकंड ये प्राप्त कर लेती है । 90 KMPH की टॉप स्पीड के साथ ये स्कूटर इलेक्ट्रिक मार्किट में तहलका मचा रही है ।
Ola S1 X+ Braking/Suspension
Ola S1 X+ की दोनों पहिये पर ड्रम ब्रेक के साथ आगे पहिये पर Twin Telescopic सस्पेंशन दी गयी है । वहीँ पीछे वाले पहिये पर Dual Shock Absorber दी गयी है ।

Ola S1 X+ Features
Ola कंपनी ने ग्राहकों के सुविधा का ध्यान रखते हुए ड्राइविंग से जुडी सभी जानकारी हैंडल के ऊपर 5.0 इंच की LCD डिस्प्ले दी है । साथ ही LED लाइट्स, साइड स्टैंड अलर्ट, रिवर्स मोड, बिल्ट इन नेविगेशन, कालिंग, Key Less Unlock समेत कई और फीचर सामिल हैं ।
Ola S1 X+ Price in India
इस स्कूटर की कीमत कंपनी ने 1,09,999 रु तय की है । इसे महज 20,000 रु की Down Payment के साथ 2200 रु मासिक किश्त में आप खरीद सकते हैं ।
Ola S1 X+ Latest Offers/December To Remember
Ola साल 2023 के लिए एक शानदार ऑफर ले कर आई है ‘December To Remember’ । इस स्कूटर की प्राइस 1 लाख 10 हजार के करीब है मगर दिसम्बर 2023 में लेने वाले ग्राहकों को 20,000 रु की छुट है (FAME II सब्सिडी के साथ) मात्र 90000 रु में ये एडवांस इलेक्ट्रिक स्कूटी घर ला सकते हैं