रेल कौशल विकास योजना 2024 (Rail Kaushal Vikas Yojana 2024) हमारे प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हमारे देश में युवाओं को नौकरी खोजने में मदद करने के लिए शुरू किया गया एक कार्यक्रम है। इसे 17 सितंबर 2021 को लॉन्च किया गया था।
हमारे देश में कई युवाओं को काम खोजने में कठिनाई हो रही है, इसलिए यह कार्यक्रम उन्हें विभिन्न कौशलों में मुफ्त में प्रशिक्षण देने के लिए बनाया गया है, जिनको काम की आवश्यकता होती है और उन्हें अधिक रोजगारपरक बनने तथा अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने में मदद मिलेगी।

रेलवे विभाग द्वारा संचालित विशेष संस्थानों में निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। कोई भी छात्र जिसने 10 वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण की हो और वह छात्र ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रशिक्षण के लिए आवेदन कर सकता है जिसकी आयु 18 से 35 वर्ष के बीच है तो वह प्रशिक्षण के लिए आवेदन कर सकता है। ट्रेनिंग पूरा करने के बाद उन्हें सर्टिफिकेट दिया जाएगा।
रेलवे विभाग द्वारा संचालित विशेष संस्थानों में निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। कोई भी छात्र जिसने 10 वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण की हो और वह छात्र ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रशिक्षण के लिए आवेदन कर सकता है जिसकी आयु 18 से 35 वर्ष के बीच है तो वह प्रशिक्षण के लिए आवेदन कर सकता है। ट्रेनिंग पूरा करने के बाद उन्हें सर्टिफिकेट दिया जाएगा।
रेल कौशल विकास योजना 2024 उद्देश्य (Objective of Rail Kaushal Vikas Yojana 2024)
रेल कौशल विकास योजना 2024 का मुख्य उद्देश्य देश के युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करना है। जिससे कि देश के युवा रोजगार प्राप्त करने में सक्षम बन सके। यह कौशल प्रशिक्षण उद्योग आधारित होगा। इस योजना मे 50,000 छात्रों को 100 घंटे तक प्रशिक्षित करेगा और उन्हें नौकरी खोजने में मदद करेगा।
इस योजना के माध्यम से देश के युवाओं का कौशल बढ़ेगा एवं वह आत्मनिर्भर भी बनेंगे। रेल कौशल विकास योजना के लॉन्च होने के बाद देश की बेरोजगारी को कम किया जा सकेगा। रेलवे के द्वारा इस योजना के तहत युवाओं को निशुल्क कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह योजना देश के नागरिकों के जीवन में सुधार लाने के लिए प्रभावी होगी। साथ ही देश के युवा राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में भागीदार बनेंगे।
योजना का नाम | रेल कौशल विकास योजना 2024 (Rail Kaushal Vikas Yojana 2024) |
कब शुरू हुआ | 17 सितंबर 2021 |
उद्देश्य | देश के युवा रोजगार प्राप्त कराना |
लाभार्थी | देश के युवा |
शुरू करने की घोषणा | रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव |
योजना की स्थिति | सक्रिय (Active) |
विभाग | रेल मंत्रालय (Ministry Of Railways) |
रेल कौशल विकास योजना 2024 विशेषताएं (Features of Rail Kaushal Vikas Yojana 2024)
- यह योजना देश के स्किल इंडिया प्रोजेक्ट के तहत इसे शुरू किया गया है I
- कौशल विकास योजना 2024 (Rail Kaushal Vikas Yojana 2024) का उद्देश्य देश के 10वीं पास युवाओं को कौशल के माध्यम से स्वतंत्र बनाना है I
- इस योजना के तहत बेरोजगारी दर में गिरावट और रोजगारी दर में बढत हो पाएगी I
- रेल कौशल विकास योजना में चयनित आवेदकों को निशुल्क में स्किल ट्रेनिंग की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी I
- इस योजना के द्वारा देश के युवा रोजगार के संसाधन जुटाने में भी समर्थ हो पायेंगे I
- इस योजना के तहत कौशल प्रशिक्षण (skill training) की अवधि 3 सप्ताह तक 100 घंटे की होगी I
- इस योजना में कौशल प्रशिक्षण खत्म करने के बाद छात्रों को प्रमाण पत्र (certificate) भी दिया जाएगा I
- यह योजना देश के सभी छात्रों के लिए बिना किसी आरक्षण के लागू की गई है I
- इस योजना में प्रशिक्षण लेने वाले छात्र की 75% की उपस्थिति (Attendance) का होना आवश्यक होगा I
- इस योजना में लाभार्थी को किसी भी प्रकार का बेरोजगारी भत्ता का फायदा नहीं दिया जाएगा I
- योजना में प्रशिक्षण लेने वाले छात्रों की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए I
- सीजीपीए को प्रतिशत में परिवर्तन के लिए 9.5 से गुणा किया जाएगा और उसके अनुसार ही लाभार्थी का चयन होगा I
- देश के 50,000 युवाओं को इस योजना के माध्यम से प्रशिक्षित किया जाएगा।
- कोई अभ्यर्थी रेलवे में नौकरी का दावा नहीं कर सकता।
रेल कौशल विकास योजना के कौन से ट्रेड है (What Are The Trades In Rail Kaushal Vikas Yojana 2024)
केंद्र सरकार द्वारा इस योजना को लॉन्च किया गया है इसके पहले चरण में ट्रेनिंग योजना के तहत 50 हजार लोगों को ट्रेनिंग दी जाएगी। जिसके अंतर्गत अभी इसके लिए कई ट्रेड तय किए गये हैं जिनकी लिस्ट नीचे दी गई है:
- वेल्डिंग (Welding)
- फिटर (Fitter)
- मशीनिस्ट (Machinist)
- इलेक्ट्रीकल (Electrical)
- AC mechanic
- bar bending
- basics of IT and S&T in Indian railway
- carpenter
- communication
- network and surveillance system
- computer basics
- concreting
- electrical electronics and instrumentation
- fitters instrument
- mechanic
- refrigeration and AC
- technicianएंड mechatronics
- track laying
नजदीकी ट्रेनिंग सेंटर खोजें ?
- आधिकारिक वेबसाइट की लिंक को खोलें
- उसके बाद “Institutes” पे क्लिक करें
- अपने राज्य का नाम ऊपर सर्च बटन पे डालें
- इतने में आपके राज्य जितने ट्रेनिंग सेंटर हैं उनके निम्न लिखित जानकारी के साथ मैं पेज पे आ जाएगी
- Institute Name
- Institute Address
- phone no
- Trade and batch capacity
- training schedule
रेल कौशल विकास योजना 2024 पात्रता (Eligibility Of Rail Kaushal Vikas Yojana 2024)
- आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
- आवेदक को 10 वीं पास होना अनिवार्य है।
- अभ्यर्थी की 18 वर्ष से 35 वर्ष से बीच होनी चाहिए।
- आवेदन करने के लिए युवा की फिटनेस अच्छी होनी चाहिए क्योंकि अभ्यर्थी को Fitness Certificate भी आवेदन के साथ जमा करना होगा।
रेल कौशल विकास योजना 2024 के लिए कागजात (Documents for Rail Kaushal Vikas Yojana 2024)
- आधार कार्ड
- आयु प्रमाण
- निवास प्रमाण
- 10वीं कक्षा की मार्कशीट
- मोबाईल नंबर
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- फिटनेस सर्टिफिकेट (MBBS Doctor द्वारा प्रमाणित)
रेल कौशल विकास योजना 2024 के लिए आवेदन (Offline Application for Rail Kaushal Vikas Yojana 2024)
इस प्रक्रिया में दो तरह से आवेदन किया जा सकता है।
- ऑफलाइन
- ऑनलाइन
ऑफलाइन आवेदन (Offline Application)
- रेल कौशल विकास योजना माध्यम से आवेदन करने के लिए आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करना होगा।
- इस आवेदन फॉर्म में सभी जानकारी को भर कर इस फॉर्म को पूरा करें ।
- इससे संबंधित ऊपर बताये गए कागजातों को संलग्न(Attach) कीजिए ।
- इसके बाद इस आवेदन फॉर्म को संबंधित विभाग में नजदीकी ट्रेनिंग सेंटर जाना होगा ।
- रेल विभाग कर्मचारी के द्वारा इसकी जाँच करके आप का आवेदन कर दिया जाएगा ।
- रेल कौशल विकास योजना में सेलेक्ट होकर नि:शुल्क प्रशिक्षण प्राप्त होगा।
ऑनलाइन आवेदन (Online Application)
- रेल कौशल विकास योजना (RKVY) की आधिकारिक वेबसाइट(Official Website) पर जायेगें।
- होम पेज खुलेगा।
- फिर Apply Here ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- एक फॉर्म दिखाई देगा I
- Notification No डालें
- राज्य
- ट्रेनिंग सेंटर
- उसके के बाद संबंधित सभी कागजात को अपलोड करना होगा ।
- इसके बाद सबमिट कर के आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी ।
आधिकारिक जानकारी
आफिसियल वेबसाइट | railkvy.indianrailways.gov.in/rkvy_userHome/ |
आवेदन का लिंक | railkvy.indianrailways.gov.in/rkvy_applyNew/ |
हेल्पलाइन नंबर | अपने अपने नजदीकी ट्रेनिंग सेंटर हेल्प लाइन नॉ |
निष्कर्ष
इस लेख Rail Kaushal Vikas Yojana 2024 से जुडी कोई भी समस्या हो या सुझाव हो बेझिझक Comment करें हम आपके समस्यायों को हल और सुझाओं को अमल में लाने के लिए प्रतिबद्ध है । अगर हमारा कार्य आपको अच्छा लगा है तो WhatsApp Channel एवं Telegram Channel पे हमारे परिवार में जुड़े और उसकी शोभा बढ़ाएं और आगे अन्य सरकारी योजनाओं, योजना से जुडी खबर के लिए inddevelop को सब्सक्राइब कीजिये इससे हमें आगे और अच्छा काम करने के लिए प्रेरणा देती है ।