
realme C30 Specification in Hindi : आत्म निर्भर भारत आज मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग के मामले में दुनिया में दुसरे नॉ का स्थान प्राप्त कर चूका है । इस कड़ी में हर मोबाइल कंपनी तरह तरह के मोबाइल और उसमे फीचर किफायती दामों पर भारत में लांच कर रहे हैं जैसे ग्राहकों को लुभाया जा सके । इधर मोबाइल प्रेमी इन्टरनेट पर सबसे सस्ता स्मार्ट फ़ोन सर्च कर रहे हैं जिससे वो कम बजट में अच्छा से अच्छा फीचर के साथ ब्रांड वाला फ़ोन ले पाए । तो आज सस्ता के साथ ब्रांड वाली फ़ोन के बारे में चर्चा करेगे ।

realme C30 Specification in Hindi Overview
realme C30 | Features |
---|---|
Camera | 8 MP(Rear) 5 MP (Front) |
Display | 6.5 Inch |
Battery | 5000 mAh |
RAM | 2 GB 3 GB |
Storage | 32 GB |
Processor | Unisoc T612 Processor |
Color | Bamboo Green, Lake Blue, Denim Black |
OS (Operating Software) | Android v11 |
realme C30 Design
इस स्मार्ट फ़ोन की डिजाईन लुक के बारे में बात की जाये तो इस कीमत पर इतनी फिनिशिंग लुक दे पाना मुश्किल लगता है । इसकी साइड फ्लैट है, दाईं साइड वॉल्यूम बटन और पॉवर बटन देखने को मिलती है । बायीं और सिम स्लॉट के जगह दी गयी है । पीछे एक कैमरा के साथ LED फ़्लैश लाइट भी देखने को आपको मिलेगी । साथ ही कैमरा वाली सरफेस को ग्रूविंग लाइन से सजाया गया है जिससे हाथ में फ़ोन पकड़ने से अछि ग्रिप बन जाती है जो की किसी भी फ़ोन के लिए एक प्लस पॉइंट है । ये स्मार्ट फ़ोन 3 कलर आप्शन के साथ मार्किट में अपनी जादू बिखेर रही है ।
realme C30 Camera
इस स्मार्ट फ़ोन में Rear Camera के तौर पे 8 MP का वाइड एंगल कैमरा LED फ़्लैश लाइट के साथ दिया गया है । सामने में 5 MP का फ्रंट कैमरा भी स्क्रीन फ़्लैश से वाइड एंगल में तस्वीर खींचने में सक्षम है । Auto Focus, Face Detection, Touch To Focus, HDR रिकॉर्डिंग के साथ 4X डिजिटल ज़ूम भी इस प्राइस रेंज में देखने को मिलती है ।

realme C30 Display
इस स्मार्ट फ़ोन में 6.5 इंच की बड़ी LCD डिस्प्ले देखने को आपको मिलेगी । 60 Hz की रिफ्रेश रेट के साथ 400 nits की brightness इस प्राइस रेंज में मिलना चमत्कार है । Water Drop Notch के साथ Bezel Less Display और Multi Touch भी आपको देख सकते हैं ।
realme C30 Battery
इस प्राइस रेंज में 5000 mAh की Li-ion की दमदार बैटरी इस स्मार्ट फ़ोन में मौजूद है ।
realme C30 RAM/Storage

इस स्मार्ट फ़ोन में 2 GB RAM के साथ 32 GB Internal Memory मिल जाती है जिसे 1 TB तक बढाया जा सकता है ।
realme C30 Processor
इस स्मार्ट फ़ोन में आपको Unisoc T612 का प्रोसेसर की chip लगी हुई है । Octa core का CPU, 12 nm का फेब्रिकेशन, MALI G57- MP1 की ग्राफ़िक्स से लेस है ये स्मार्ट फ़ोन ।
realme C30 Connectivity
इस स्मार्ट फ़ोन में 4G सपोर्ट के साथ Dual Nano SIM का प्रावधान है । WiFi, हॉटस्पॉट, ब्लूटूथ v5 के साथ Gloness की GPS सुविधा भी इस स्मार्ट फोन में मिल जाती है ।
realme C30 Price in India
realme C30 Model Variant RAM + Storage | Price |
---|---|
2 GB + 32 GB | 3,359 रु (Croma Discount) 5,999 रु (Flipkart Price) |
3 GB + 32 GB | 6,982 रु (फ्लिप्कार्ट प्राइस) |
Read More :
- realme 9 5G Specifications in Hindi : 5000 mAh और 48 MP कैमरा के साथ अब ये 5G फ़ोन मात्र 7679 रु, जल्दी करें स्टॉक लिमिटेड है
- POCO M6 5G Launched In India : भारत में लांच हुआ POCO का सबसे सस्ता 5G फ़ोन मात्र 9,499 रु में, जाने POCO M6 5G Full Specification in Hindi
- Redmi 13C 5G Specification in Hindi : फ़ोन 5000 mAh की बैटरी बैकअप और 50 MP की शानदार कैमरा के साथ 5G फ़ोन मात्र 11,000 रु में