
Redmi 13C 5G Specification in Hindi : जब से भारत में 5G फ़ोन बिक्री होना चालू हुई है तब से लोगों की रूचि भी 4G, 3G फ़ोन से हट गयी है वैसे अब कहाँ 3G फ़ोन देखने को मिलता है हाँ नेटवर्क मोड 3G मिल जाते हैं । अब वैसे कुछ 4G फ़ोन के साथ भी होने जा रहा है । कंपनियां 5G फोंस कम से कम दाम पर मार्किट में लांच कर ग्राहकों को लुभा रहीहै ।

अभी हल ही पोको ने भारत का सबसे सस्ता 5G स्मार्ट फ़ोन लांच किया जिसकी सेल 26 दिसम्बर को है । इसी दौड़ में रेड्मी ने भी 5G फ़ोन Redmi 13C 16 दिसम्बर को आधिकारिक लांच किआ था जिसके बाद फ़ोन को लगातार इन्टरनेट पे सर्च किआ जा रहा है । तो चलिए आज इसकी सारी फीचर हिंदी में डिस्कशन करते हैं ।
Read Also :
- realme C30 Specification in Hindi : 2 GB RAM, 5000 mAh Battery, 8 MP Camera के साथ भारत का सबसे सस्ता स्मार्ट फ़ोन मात्र 3,359 रु में
- realme 9 5G Specifications in Hindi : 5000 mAh और 48 MP कैमरा के साथ अब ये 5G फ़ोन मात्र 7679 रु, जल्दी करें स्टॉक लिमिटेड है
Redmi 13C 5G Specification in Hindi Overview
Redmi 13C 5G | Features |
---|---|
Camera | 50 MP+0.08 MP(Rear) 5 MP (Front) |
Display | 6.74 Inch |
Battery | 5000 mAh |
RAM | 4 GB 6 GB 8 GB |
Storage | 128 GB 256 GB |
Processor | Media Tek Dimensity 6100+ |
Color | Starlight Black, Startrail Silver, Startrail Green |
OS (Operating Software) | Android 13 |
Redmi 13C 5G Design
रेड्मी के इस स्मार्ट फ़ोन की डिजाईन की बात की जाये तो ये देखने में किसी कीमती फ़ोन से कम नहीं दिखती। जब हमने Startrail Green कलर में फोन के Backside को देखा बहुत ज्यादा Glossy लुक लगा इसकी साइड को भी ज्यादा फिनिशिंग टच दिया गया है । बात करू राईट साइड में पॉवर बटन और वॉल्यूम बटन दी गयी है और बायीं साइड सिम स्लॉट देखने को मिलती है । पीछे Dual Setup में कैमरे और एक LED फ़्लैश लाइट देखने को मिल जाती है ।ये 3 कलर आप्शन में मार्किट में उपलब्ध है : Starlight Black, Startrail Silver, Startrail Green ।
Redmi 13C 5G Camera

इस स्मार्ट फ़ोन में आपको 50 MP का रियर AI कैमरा देखने को मिलता है जो वाइड एंगल कैमरा है । इसके साथ ही 0.08 MP का दूसरा कैमरा और LED फ़्लैश लाइट से फोटो शूटिंग की क्वालिटी को Boost करते हैं । HDR रिकॉर्डिंग के साथ ऑटो focus, Touch To Focus आदि कैमरे की features आपको मिल जाती है । सेल्फी और वीडियो चाट आदि केलिए 5MP का कैमरा स्क्रीन फ्लशिंग के साथ मिलती है जो की ऊंदा है इस प्राइस रेंज में ।
Redmi 13C 5G Display
इस 5G स्मार्ट फ़ोन में 6.74 इंच की IPS LCD स्क्रीन देखने को मिलती है । 90 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ ये फ़ोन हमेशा आपकी रफ़्तार को suit करेगी कभी भी बिच में रुकने का चांस ही नहीं । Corning Gorilla glass के प्रोटेक्शन के साथ Bezel Less डिस्प्ले आपको इस स्मार्ट फ़ोन में मिल जाएगी ।
Redmi 13C 5G Battery

5000 mAh की दमदार बैटरी के साथ कंपनी 624 घंटा 100 % से 0 % चार्जिंग तक Durability का दावा करती है (Only 2G Mode) । इसमें चार्जिंग के लिए USB Type C port और 18 W का फ़ास्ट चार्जिंग भी देखने को मिलता है ।
Redmi 13C 5G RAM/Storage
128 GB, 256 GB के दो इंटरनल स्टोरेज वैरिएंट मॉडल के साथ RAM 4 GB, 6GB, 8 GB के स्मार्ट फ़ोन मार्किट में उपलब्ध है ।
Redmi 13C 5G Processor
इस स्मार्ट फ़ोन में आपको Media Tek Dimensity 6100+ की प्रोसेसर chip सेट मिल जाती है । Octa Core की CPU और MALI- G57 MC2 की दमदार ग्राफ़िक्स आपकी फ़ोन के परफॉरमेंस को दुगना कर देती है ।
Redmi 13C 5G Connectivity
भारत में 5G सपोर्ट करने वाला ये फ़ोन में 2 ड्यूल Nano Sim की सुविधा देखने को मिलती है । Wi-Fi 5 और v3 के ब्लूटूथ सपोर्ट के साथ Glonass की जीपीएस देखने को मिलती है ।
Redmi 13C 5G Price in India
Redmi 13C 5G Model Variant RAM + Storage | Price |
---|---|
4 GB + 128 GB | 11,999 रु (1000 रु फ्लिप्कार्ट डिस्काउंट ) |
6 GB + 128 GB | 12,499 रु |
8 GB + 128 GB | 14,499 रु |