
Revolt RV 400 Specification 2024 in Hindi : भारत समेत दुनिया भर में इलेक्ट्रिक बाइक में डिमांड बढ़ रही है । इलेक्ट्रिक कार, स्कूटर के साथ इलेक्ट्रिक बाइक भी अछि बिक्री हो रही है । भारत में सस्ते महंगे इलेक्ट्रिक बाइक लांच की जा रही है । मगर उसमे से एक को चुन पाना काफी मुश्किल है । इसलिए हम यहाँ पर आपके लिए कम से कम कीमत पर अच्छी से अच्छी क्वालिटी वाली बाइक लायें हैं ।

आप भी अगर पेट्रोल के बढ़ते दामों से परेशां हो कर इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने का मन बना रहे हैं तो आइये Revolt RV 400 रेंज, स्पीड और प्राइस के ऊपर चर्चा कर लेते हैं ।
Revolt RV 400 Specification 2024 in Hindi Overview
Revolt RV 400 | Specs |
---|---|
Motor | 3 KW |
Battery | 3.24 KW |
Range | 150 KM |
Top Speed | 85 KMPH |
Pick Up | – |
Charging Time | 4.5 घंटे (0-100%) |
Battery Warrantee | 5 year या 75000 km |
Motor Warrantee | – |
Charger Warrantee | 2 year |
Color | Cosmic Black, Mist Grey, Stealth Black, India Blue, Rebel Red |
Riding Mode | Eco, Normal, Sport |
Revolt RV 400 Battery/Motor
इस इलेक्ट्रिक बाइक में 72 V, 3.24 KWH कैपेसिटी की Li-ion बैटरी लगी हुई है । Revolt RV 400 में 3000 W की मिड ड्राइव मोटर लगी है जो 3KW की Peak Power के साथ 170 NM की टार्क जेनेरेट करती है ।
Revolt RV 400 Battery Charging

इस इलेक्ट्रिक बाइक की चार्जिंग की बात करें तो 0-80% चार्ज महज 3 घंटे में और फुल चार्ज करने में 4.5 घंटे का वक़्त लगता है । इनके दिए गए पोर्टेबल चार्जर से आप घर पर ही चार्ज कर सकते हैं । अगर बाहर राइड के दौरान आपकी गाडी की Battery Low हो जाये तो आप Revolt के चार्जिंग पॉइंट पे जाकर नई फुल चार्ज वाली बैटरी ले सकते हैं । अगर आपके आस पास Revolt की चार्जिंग स्टेशन मौजूद न हो तो आप My Revolt App से नई वाली बैटरी मंगवा सकते हैं ।
Revolt RV 400 Range
Revolt RV 400 एल्क्ट्रिक बाइक एक बार फुल चार्ज होने पर 150 KM (Eco Mode), 100 KM (Normal Mode), 80 KM(Sport Mode) तक की दुरी आसानी से तय कर लेती है ।

Revolt RV 400 Top Speed/Pick Up
Revolt RV 400 इलेक्ट्रिक बाइक 85 KMPH की टॉप स्पीड से दौड़ने में सक्षम है इसकी Pick Up के बारे में अभी कोई जानकारी नही ।
Revolt RV 400 Braking/Suspension
Revolt RV 400 के दोनों पहिये पर डिस्क ब्रेक दी गयी है जो की combined ब्रैकिंग सिस्टम पर काम करती है । इस इलेक्ट्रिक बाइक में सस्पेंशन के लिए आगे पहिये पर Upside Down Forks और पीछे वाली पहिये पर MONO SHOCK Absorber (Adjustable) देखने को मिल जाती है ।
Revolt RV 400 Features
इस इलेक्ट्रिक बाइक में LED हेडलाइट, Full LCD Control कंसोल डिस्प्ले, 4G Connectivity, Battery Health, Geo Fencing, Remote Control के साथ कई और फीचर हैं जो निचे दी गयी है । 150 KG की लोड या 2 लोगों का वजन ले जाने में सक्षम ये गाडी प्रोजेक्टर बीम हेडलाइट के साथ देखने को मिलती है ।
ब्लूटूथ | LED Turn Signal Lamp |
Wifi | Navigation Assist |
Ambient Light Sensor | Low Battery Alert |
Parking Signal | – |
Battery Status | – |
Locate My Motorcycle | – |
Read More :
- Ola S1 Pro Gen 2 Specification In Hindi : Ather 450X Gen 3 की लग गयी है लंका, Same Price पर दे रही है 45 KM Extra रेंज (195 KM) और 120 KMPH Top Speed के साथ 3 साल की Battery वारंटी
- Avon E Lite Electric Scooter Specification in Hindi : मात्र 24000 रु में भारत का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, Best Electric Office Bike कम बजट में 50 KM का दमदार रेंज
- realme 9 5G Specifications in Hindi : 5000 mAh और 48 MP कैमरा के साथ अब ये 5G फ़ोन मात्र 7679 रु, जल्दी करें स्टॉक लिमिटेड है
Revolt RV 400 Price In India
इसकी EX-Show Room Price 1,35,000 रु के आसपास आ जाती है जिसे आप महज 4,360 रु के मासिक किश्त में घर पर ला सकते हैं । इस बाइक को खरीदने के लिए कंपनी के ऑफिसियल साईट पे जाना होगा ।