Samsung Galaxy F14 5G Specification In Hindi : 6000 mAh Battery, 4 GB+128 GB स्टोरेज के साथ 50 MP कैमरा मात्र 10,800 रु

Samsung Galaxy F14 5G Specification In Hindi: Samsung ने मार्च 2023 में Galaxy F14 5G स्मार्ट फ़ोन को लांच किआ था । तब से ये बेस्ट Affordable Branded 5G Phone के रूप में मार्किट में उबरा है । इस प्राइस रेंज में Itel P55 5G, Nokia G42, VIVO T2x Smart Phone को हमने देखा परखा और आपके लिए Best 5G Phone under 12000 लायें हैं । तो चलते हैं आज Galaxy F14 5G के features, RAM, स्टोरेज आदि चर्चा करेंगे ।

Samsung Galaxy F14 5G Specification In Hindi
Samsung Galaxy F14 5G Specification In Hindi

Samsung Galaxy F14 5G Specification In Hindi Overview

Samsung Galaxy F14 5GFeatures
Camera50 MP + 2 MP(Rear)
13 MP (Front)
Display6.6 Inch
Battery6000 mAh
RAM4 GB
6 GB
Storage128 GB
ProcessorExynos 1330 Processor
Color GOAT Green, OMG Black
OS (Operating Software)Android v13
Samsung Galaxy F14 5G Specification In Hindi Overview

[elementor-template id=”1557″]

Samsung Galaxy F14 5G Design

इस 5G स्मार्ट फ़ोन के डिजाईन ही कुछ अलग है । सैमसंग हमेशा अपने स्मार्ट फ़ोन के जरिये ग्राहकों को बताना चाहता है की वो कितनी दूर की सोचते हैं । साइड बाय साइड (Edge) को फ्लैट न रख कर Curve रखा है जिससे हाथ में फ़ोन पकड़ने पर ग्रिप बन सके । इसके Edge पर दाईं और वॉल्यूम बटन के साथ पॉवर बटन भी मौजूद है वही बायीं और सिम स्लॉट देखने को मिलता है ।पीछे वाली सरफेस पे Dual Setup कैमरा LED Flash के साथ लगा हुआ है और निचे सैमसंग की ब्रांडिंग देखने को मिलती है । ये 2 कलर आप्शन के साथ फ्लिप्कार्ट आदि पर मौजूद है ।

Samsung Galaxy F14 5G Display
Samsung Galaxy F14 5G Display

Samsung Galaxy F14 5G Camera

इस स्मार्ट फ़ोन में Rear Camera के रूप में एक 50 MP का वाइड एंगल कैमरा और एक 2 MP Macro Camera दिया गया है जिससे आप की फोटोग्राफी बढ़िया और Natural होगी । फ्रंट कैमरे में एक 13 MP का Wide Angle Camera देखने को मिलता है जिससे आपकी सेल्फी उन्दा और वीडियो चैटिंग में कोई खलल नहीं पड़ती । Auto Focus, Touch To Focus, Face Detection, HDR Vedio Recording के साथ 10 x डिजिटल Zoom Photography अनुभव को चार चाँद लगाती है ।

Samsung Galaxy F14 5G Display

सैमसंग के सबसे Affordable स्मार्ट फ़ोन में 6.6 इंच की बड़ी LCD Display मिलती है । 90 Hz का रिफ्रेश रेट, Bezel Less Display, Multi Touch सुविधा के साथ स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass V5 देखने को मिलता है ।

Samsung Galaxy F14 5G Battery

इस स्मार्ट फ़ोन में 6000 mAh के दमदार Li-ion बैटरी के साथ 25 W चार्जिंग का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी देखने को मिलता है । USB Type C Charging Port के साथ कंपनी ये दावा करती है की 4G mode पर ये स्मार्ट फ़ोन 58 घंटा का Talk Time बैटरी बैकअप देती है ।

Samsung Galaxy F14 5G Battery
Samsung Galaxy F14 5G Battery

Samsung Galaxy F14 5G RAM/Storage

इस स्मार्ट फ़ोन के 2 वैरिएंट मॉडल है : 4GB RAM आर 6GB RAM । साथ ही 128 GB का इंटरनल स्टोरेज मिलती है जो की 1 TB तक MicroSD के माध्यम से बढाया जा सकता है ।

Samsung Galaxy F14 5G Processor

Exynos 1330 Processor Chip set इस स्मार्ट फोन को सुपर फ़ास्ट बनाती है । Octa Core का CPU, 5 nm का फेब्रिकेशन के साथ Mali G68- MP2 का ग्राफ़िक्स इस प्राइस रेंज में देखने को मिलता है ।

Samsung Galaxy F14 5G Processor
Samsung Galaxy F14 5G Processor

Samsung Galaxy F14 5G Connectivity

सैमसंग के इस स्मार्ट फ़ोन में Dual Nano Sim सेटअप के साथ भारत में 5G सपोर्ट मिलता है । Wi-Fi v5, Wi-Fi Direct, Wi-Fi Hotspot, v 5.2 का ब्लूटूथ के साथ Glonass की GPS मिल जाता है ।

Read More :

Samsung Galaxy F14 5G Price In India

Samsung Galaxy F14 5G Model Variant
RAM + Storage
Price
4 GB + 128 GB 11,990 रु
(Flipkart : IDFC Card Discount 1000 Rs)
6 GB + 128 GB 11,704 रु
(Amazon : HDFC Card Discount 1250 Rs)
Samsung Galaxy F14 5G Price In India
Scroll to Top