
Simple One Price In India : Simple Energy ने लम्बे इंतज़ार के बाद मई 2023 में आधिकारिक तौर पे अपनी पहली इलेक्ट्रिक स्कूटी Simple One को लांच किआ था । जब से कंपनी ने इसकी डिलीवरी चालू की तब से आज तक इस स्कूटी ने अपने शानदार लुक, फीचर और 212 KM के दमदार रेंज के साथ Ola, Ather के नाक में दम कर रखा है । चलिए आज Simple One की रेंज, चार्जिंग, कीमत आदि के बारे में चर्चा करते हैं

Simple One EV Specification Overview
Simple One EV | Specs |
---|---|
Motor | 8.5 KW |
Battery | 5KW |
Range | 210 KM |
Top Speed | 105 KMPH |
Pick Up | 2.77 सेकंड (0-40KMPH) |
Charging Time | 5 घंटे 54 मिनट (0-80%) |
Battery Warrantee | 3 year 30000 km |
Motor Warrantee | 3 year 30000 km |
750 W Charger Warrantee | 1 year 10000 km |
Color | Namma Red, Brazen Black, Azure Blue, Grace White, Brazen X new, Light X new |
Riding Mode | Eco, Ride, Dash, Sonic |
Simple One Battery/MOTOR
Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर में 5 KW की लिथियम आयन बैटरी दी गयी है जिसमे एक फिक्स्ड है और दूसरा निकाला और बदला जा सकता है । इसमें 8.5 KW का परमानेंट मैगनेट मोटर दी गयी है जो 72 Nmका टार्क जेनरेट करती है ।
Simple One Battery Charging Time

इस इलेक्ट्रिक स्कूटी में घर या पोर्टेबल चार्जर (750 W) से 5 घंटे 54 मिनट में 0-80 % तक चार्ज हो जाती है । फ़ास्ट चार्जर के जरिये बैटरी को 1.5 Km प्रति मिनट 80%तक चार्ज किया जा सकता है ।
Simple One Range
कंपनी का ये दावा है की ये स्कूटी एक फुल चार्ज में 212 KM तक की दुरी तय कर सकती है जो की भारत में अभी तक सबसे ज्यादा रेंज वाली स्कूटी इसे बनाती है ।
Simple One Speed/Pick Up
Simple One की टॉप स्पीड 105 KMPH है इसके साथ Pick Up टाइम मात्र 2.77 सेकंड है (0-40 KMPH) । अपने लम्बी रेंज और टॉप स्पीड के चलते कंपनी कई लाख आर्डर Receive किए हैं ।

Simple One Braking/ Suspension
Simple One की ब्रैकिंग की बात करें तो इसके दोनों पहिये पर Disc Brake दी गयी है और साथ ही कंबाइंड ब्रकिंग सिस्टम से लेस है । आगे वाले पहिये पर Telescopic Fork और पीछे वाले पहिये पर मोनो शॉक अब्सोर्बेर से इसकी सस्पेंशन सिस्टम लेस है ।
Simple One Features
Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और नेविगेशन कण्ट्रोल के साथ 7 इंच की TFT डिस्प्ले मिलती है । आगे और पीछे की लाइट सारी LED लेस, बूट लाइट और 30 लीटर की स्टोरेज मिलती है । अधिक फीचर निचे की और दी गयी है ।

- Parking Assist
- Bluetooth 4.2
- Over The air Updates
- Document Storage
- Mobile App
- Call and music
Simple One Price in India
ये स्कूटर की ex-Show Room Price 1,45,000 रु और केंद्र सरकार की FAME II योजना के अन्दर कम से कम 20,000 रु की सब्सिडी आपको मिल जाती है । इसके अतिरिक्त आप EMI आप्शन महज 4000 रु से ले सकते हैं ।