
Tata Nexon EV 2024 Price In India Hindi: टाटा मोटर्स ने EV गाडी के क्षेत्र में अपना पांव मजबूती के साथ जमा चुकी है आपकी बजट कुछ भी हो 10 लाख, 15 लाख, 20 लाख सभी में आपको टाटा की भरोसे वाली इलेक्ट्रिक कार घर में लाने का मौका मिलता है । 10 लाख के अंदर Tata Tiago EV, Tata Punch EV, 15 लाख के अन्दर Tata Tigor EV अधिक फीचर और परफॉरमेंस के साथ देखने को मिलती है ।

शायद ये कहना गलत नहीं होगा की इलेक्ट्रिक कार की Reliability हाशिल के मामले में Tata Motors का नाम काफी ऊपर है । ऐसे ही 15 लाख का बजट के अन्दर एक शानदार गाडी जिसे कंपनी ने हालही में 2023 सितम्बर में लांच की थी । आइये जानते हैं इसके डिजाईन, बैटरी, मोटर, रेंज, कीमत के बारे में ।
Tata Nexon EV 2024 Overview Specification Hindi
Tata Nexon EV 2024 | Specification |
---|---|
Seater | 5 |
Motor | 106.4 KWH, 95 KWH |
Battery | 40.5 KWH, 30 KWH |
Range | 465 KM (LR), 325 KM (MR) |
Top Speed | 150 KMPH(Expected) |
Pick Up | 8.9 Second (0-100 KMPH) |
Charging Time | As Per Below Table |
Battery Warrantee | 8 साल या 1.6 लाख KM |
Motor Warrantee | 8 साल या 1.6 लाख KM |
Vehicle Warrantee | 3 साल या 1,25,000 KM |
Color | Purple, Oxide, Ocean, Pristine White, Daytona Grey, Flame Red, (Intensi teal only in Empowered) |
Riding Mode | Eco, Sport, City |
Variant Model | Nexon EV Creative Plus (Medium Range) Nexon EV Fearless (Medium Range) Nexon EV Fearless Plus (Medium Range) Nexon EV Fearless Plus S (Medium Range) Nexon EV Empowered (Medium Range) Nexon EV Fearless (Long Range) Nexon EV Fearless Plus (Long Range) Nexon EV Fearless Plus S (Long Range) Nexon EV Empowered Plus (Long Range) |
Rival Car | Citroen eC3, MG Comet EV, Tata Punch EV, Tata Tiago EV |
Tata Nexon EV 2024 Launch Date in India
अपने सबसे अधिक अनुमानित लोकप्रिय Electric Vehicle को Tata Motors ने साल 2023 सितम्बर महीने में भारतीय बाजार में लांच किया ।
Tata Nexon EV 2024 Interior/Feature
केबिन के अन्दर 12.3 इंच का टच स्क्रीन Infotainment System है । पेट्रोल वाले मॉडल से बड़े जो की बड़ा दिया गया है । 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ 2 स्पोक स्टीयरिंग व्हील देखने को मिलता है । Connected Car Technology, Over The Year Update, Wireless Charger, Air Purifier, Sun Roof, 360 Degree Camera, 9 Speaker JBL Sound System, Voice Command जेसे फीचर इसमें पाए जाते हैं ।

सेफ्टी फीचर में 6 एयर बैग, टायर प्रेशर मोनिटरिंग सिस्टम, ब्लाइंड स्पॉट व्यू मोनिटर, फ्रंट पार्किंग सेंसर, हिल डिसेंट और एसेंट कण्ट्रोल आदि देखने को मिल जाती है इस कार में ।
Tata Nexon EV 2024 Exterior/Design
नई Tata Nexon EV की डिजाईन लगभग Tata Curvv की डिजाईन जेसी देखने को मिलती है । आगे की और स्लैटेद ग्रिल डिजाईन, रिवाइज्ड बम्पर, स्प्लिट हेडलैंप, न्यू LED लाइट हैण्ड लैम्प्स, फुल वाइड LED लाइट बैंड देखने को मिलता है । इसके अलावा एलाय का डिजाईन थोडा पहले से बदला है । इसके साथ रियर में टेल लैंप भी देखने को मिलती है ।
Tata Nexon EV 2024 Variants Model
वेसे तो टाटा की इस इलेक्ट्री कार को मुख्य रूप से 2 भाग में देखा जा सकता है : Medium Range, Long Range । इस रेंज के अंतर्गत Tata Nexon EV के कई और मॉडल मार्किट में उतारे गए हैं जो निम्न प्रकार दी गयी हैं ।
- Nexon EV Creative Plus (Medium Range)
- Nexon EV Fearless (Medium Range)
- Nexon EV Fearless Plus (Medium Range)
- Nexon EV Fearless Plus S (Medium Range)
- Nexon EV Empowered (Medium Range)
- Nexon EV Fearless (Long Range)
- Nexon EV Fearless Plus (Long Range)
- Nexon EV Fearless Plus S (Long Range)
- Nexon EV Empowered Plus (Long Range)

Read More :
Tata Nexon EV 2024 Battery/Motor
मोटर में आपको Permanent Magnet Synchronous AC motor देखने को मिल जाता है, जो की लॉन्ग रेंज में 106.4 KW और मीडियम रेंज में 95 KW के पॉवर के साथ देखने को मिलता है । बैटरी पैक की बात करें तो लॉन्ग रेंज मॉडल में 40.5 KWH और मीडियम रेंज में 30 KWH की Highly Densed लिथियम आयन की बैटरी IP 67 की सुरक्षा के साथ देखने को मिलती है ।
Tata Nexon EV 2024 Battery Charging
बैटरी चार्जिंग के बारे में बात की जाए तो Tata Nexon EV 2024 में आपको कई चार्जिंग सुविधा मिलती है । जेसे Home Charging के लिए 3.3 KWH और 7.2 KWH कैपेसिटी वाली 2 Wall Box Charger दी जाती है । टाटा के चार्जिंग स्टेशन में DC Fast Charger और 15 A वाली पोर्टेबल चार्जर की सुविधा मिलती है । लॉन्ग रेंज मॉडल में 7.2 KWH और मीडियम रेंज मॉडल के लिए 3.3 KWH वाली वाल बॉक्स चार्जर साथ में देखने को मिलती है । इन सभी चार्जर से चार्जिंग टाइम अलग अलग होती है जो निम्न टेबल में दी गयी है ।
Charger Type | Charging Time |
---|---|
7.2 KWH Home AC Charger | 6 घंटे (Middle Range) 4.3 घंटे (Long Range) |
15A Plug Point | 15 घंटे (Middle Range) 10.5 घंटे (Long Range) |
DC Fast Charger | 56 मिनट (Middle Range) 56 मिनट (Long Range) |
इस कार में एडिशनल फीचर है चार्जिंग के मामले में की ये कार V2V Technology के माध्यम से अन्य कार को भी जरुरत पड़ने पर चार्ज कर सकती है । V2L Technology की बात करें इससे किसी भी बाहरी इलेक्ट्रिक गैजेट को चार्ज प्रदान की जा सकती है ।

Tata Nexon EV 2024 Range
Tata Nexon EV के दो रेंज वैरिएंट मॉडल मॉडल है जेसा की मैंने बताया । लॉन्ग रेंज वाली वैरिएंट सिंगल चार्ज पे 465 KM और मीडियम रेंज वाली वैरिएंट 325 KM तक Non Stop शानदार तरीके से दौड़ पूरा कर लेती है ।
Tata Nexon EV 2024 Top Speed/Pick Up
टॉप स्पीड से जुडी कोई भी आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं मगर फिर भी 150 KM का होने का अनुमान लगाया जा रहा है । Pick Up के बात करें तो दमदार मोटर की दमदार पॉवर के बजह से लॉन्ग रेंज वाली मॉडल 0-100 KMPH की स्पीड मात्र 8.9 सेकंड में तय करती है वहीँ मीडियम रेंज मॉडल को ये समय 9.2 सेकंड लगती है ।

Tata Nexon EV 2024 Braking/Suspension
ब्रकिंग की बात करें तो चारो पहियों पे डिस्क ब्रेकिंग देखने को मिलती है । मगर मध्यम रेंज के मॉडल में पिछले पहियों पे डिस्क ब्रेक की बजा ड्रम ब्रेक देखने को मिलती है । Independent MacPherson Strut Coil Spring Suspension System आगे पहियों के लिए दी गयी है वहीँ Twist Beam Double path strut suspension पिछलो पहियों के लिए दी गयी है ।
Read More :
Tata Nexon EV 2024 Price In India
Tata Nexon EV की कीमत मॉडल और चार्जिंग फैसिलिटी के हिसाब से अलग अलग है जो की निम्न प्रकार दी गयी है । गाडी की ड्राइव बुक करने के लिए व खरीद के लिए ऑनलाइन वेबसाइट देख सकते हैं ।
Variant Model | Ex-Show Room Price (रु) |
---|---|
Nexon EV Creative Plus (Medium Range) | 14.74 लाख |
Nexon EV Fearless (Medium Range) | 16.19 लाख |
Nexon EV Fearless Plus (Medium Range) | 16.69 लाख |
Nexon EV Fearless Plus S (Medium Range) | 17.19 लाख |
Nexon EV Empowered (Medium Range) | 17.84 लाख |
Nexon EV Fearless (Long Range) | 18.19 लाख |
Nexon EV Fearless Plus (Long Range) | 18.69 लाख |
Nexon EV Fearless Plus S (Long Range) | 19.19 लाख |
Nexon EV Empowered Plus (Long Range) | 19.94 लाख |