Tata Punch EV 2024 Launch Date in India : इस तारीख को लांच होगी Tata Punch EV, 300 KM-600KM रेंज के साथ इलेक्ट्रिक मार्किट में मचाएगी धूम

Tata Punch EV 2024 Launch Date in India: भारत में कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट के कारों ने तूफान की तरह चीजों को हिला कर रख दिया है । जिससे हुआ ये की लोगों की कार को देखने के नजरिये में बड़ा फर्क आया है । इसी कड़ी में बड़ी बड़ी कंपनी जेसा TATA भी कूद चुकी है ।

Tata Punch EV 2024 Launch Date in India
Tata Punch EV 2024 Launch Date in India

टाटा ने अपने Most Awaited इलेक्ट्रिक कार Tata Punch EV को घरेलु बाजार में उतरने का दिन का एलन कर दिया है अब से कुछ ही दिनों में जनवरी 17 2024 को ये भारतीय बाजार में देखने को मिल जाएगी । लांच से पहले बुकिंग भी चालू हो गयी है, मात्र 21,000 रु की Token Amount देकर ऑफिसियल साईट से आप बुकिंग कर सकते हैं । तो आइये जानते हैं की केसे आपके कार के सपने को TATA ने कैसे पूरा किया है ।

Tata Punch EV 2024 Specification Overview

Tata Punch EV 2024Specs
Launch Date17 जनवरी 2024
Seater5 (Expected)
Motor 75 PS (Expected)
Battery25 KWH, 35 KWH (Expected)
Range300 KM – 600 KM
Top Speed120 KMPH(Expected)
Pick Up
Charging Time7.5 Hour (Expected)
Battery Warrantee8 साल या 1.6 लाख KM (Expected)
Motor Warrantee
ColorSeaweed Dual Tone, Daytona Grey Dual Tone, Fearless Red Dual Tone, Pristine White Dual Tone, Empowered Oxide Dual Tone (5)
Riding Mode
Variant ModelSmart, Smart+, Adventure, Empowered, Empowered+
Rival CarCitroen eC3, MG Comet EV, Tata Tiago EV, Nexon EV
Tata Punch EV 2024 Specification Overview

Tata Punch EV 2024 Battery/Motor

Tata Punch EV 2024 Front Design
Tata Punch EV 2024 Front Design

LiveMint की एक खबर के अनुसार टाटा की ये कार 2 बैटरी पैक के साथ आएगी । मिडिल रेंज वाली मॉडल में 25 KWH और हाई रेंज वाली मॉडल में 35 KWH की 10% ज्यादा Efficiency वाला बैटरी देखने को मिल सकती है । मगर मोटर से जुडी कोई भी आधिकारिक जानकारी फ़िलहाल उपलब्ध नहीं है ।

Read More: Top 5 Electric Car in India 2024 under 10-15 lakh : बजट कम है ? कोई बात नही आज ही बुक करें अपने पहली इलेक्ट्रिक कार

Tata Punch EV 2024 Battery Charging

भारत की सबसे छोटी SUV TATA Punch EV में आपको AC फ़ास्ट चार्जिंग के लिए 3.3 KW से 7.2 KW चार्जर सपोर्ट करेगा । इस कार में 150 KW DC फ़ास्ट चार्जर से 10 मिनट में 100 KM तक की रेंज मिल पायेगी जो की कस्टमर की कीमती समय को बचाता है । मिड रेंज में आप सिर्फ 3.3 KW चार्जर से चार्ज कर सकते हैं वही लॉन्ग रेंज मोडलों में 7.2 KW चार्जर का आप्शन भी मिलता है । टाटा पहली बार कार की साइड में चार्जिंग पोर्ट न देकर सामने LOGO के पीछे देने जारही है ।

Tata Punch EV 2024 Exterior/Design
Tata Punch EV 2024 Exterior/Design

Tata Punch EV 2024 Range

टाटा की Acti.ev मॉडल पर बन्ने वाली ये कार दो रेंज वैरिएंट मिल रही हैं : Mid Range और Long Range । एक आधिकारिक वीडियो से पता चलता है, इस कार की रेंज 300 KM से 600 KM तक हो सकती है ।

Tata Punch EV 2024 Top Speed/Pick Up

(इनफार्मेशन उपलब्ध नहीं/To be Updated When Available)

Tata Punch EV 2024 Braking/Suspension

(इनफार्मेशन उपलब्ध नहीं/To be Updated When Available)

Read More : XIAOMI SU7 2024 Price In India : मोबाइल बनाने वाली कंपनी ने लांच कर दी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार, जाने टॉप स्पीड, रेंज और कीमत

Tata Punch EV 2024 Interior/Features

Tata Punch EV 2024 Interior/Features
Tata Punch EV 2024 Interior/Features

कार की features के बारे में बात करें तो 10.25 इंच का डिजिटल टच स्क्रीन और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ देखने को मिल सकता है । इसके अलावा 360 डिग्री कैमरा, Lather Seat, ऑटो होल्ड के साथ Electronic Parking Brake, Connected Car Technique, Wireless Smart Phone Charger, Sun Roof, Cruise Control, Blind Spot Monitor, 6 Airbag Safety आदि फीचर रेंज वैरिएंट के हिसाब से कम ज्यादा मिल जाती है । अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट विजिट करें ।

Tata Punch EV 2024 Exterior/Design

टाटा के GEN-2 EV Architecture पर तैयार की गयी Tata Punch EV की डिजाईन कुछ Tata Nexon की जेसे है खास कर के सामने की फुल चौड़ाई वाली LED लाइट के मामले में । बम्पर और ग्रिल की डिजाईन भी नेक्सोन जेसे लगते हैं । वहीँ फ्रंट बम्पर पे स्प्लिट LED Headlight और Verticle Stracks देखने को मिलता है ।

Tata Punch EV 2024 Variants Model

Tata Punch EV की काफी बड़ी और Customised वैरिएंट मॉडल देखने को मिलता है । सबसे पहले इसके 2 रेंज वैरिएंट हैं : Mid Range, Long Range। मिड रेंज में 5 मॉडल हैं : Smart, Smart+, Adventure, Empowered, Empowered+ वहीँ लॉन्ग रेंज में सिर्फ 3 मॉडल Adventure, Empowered, Empowered+ देखने को मिलती है । इसके साथ लोगों के पास Sun Roof के साथ या बगैर लेने का भी आप्शन है । कुल 5 कलर आप्शन के साथ ये इलेक्ट्रिक कार देखने में आपको मिल जाएगी ।

Tata Punch EV 2024 Teaser

Tata Punch EV 2024 Price In India

कंपनी ने अभी तक इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं की है । जनवरी 17 को ये बात से भी पर्दा उठ जायेगा जिसकी लोगों ने काफी इंतज़ार की है । फिर भी एक डिजाईन, फीचर, मोटर, बैटरी देख कर अनुमान लगाया जा सकता है । ये कार कम से कम 10 लाख से 13 लाख तक घरेलु बाजार में मिल जाएगी जो की लोगों को इस कीमत पर टाटा की भरोसेमंद ब्रांड के साथ मिल जाना बड़ी बात है ।

Read More: Microlino EV 2024 Specification In Hindi : दुनिया की सबसे छोटी कार, सिंगल चार्ज पे दौडती नॉन स्टॉप 230 KM

Scroll to Top