
Tata Tigor EV 2024 Price in India Hindi : इलेक्ट्रिक कार की भारतीय बाजार में डिमांड को देखते हुए बड़ी से बड़ी कंपनी ज्यादा से ज्यादा फीचर कम से कम दाम में कार लांच कर रही है । इसी कड़ी में टाटा ने अपनी कई इलेक्ट्रिक कार बाजार में उतारा है जिसे लोगों ने काफी पसंद किया है ।

आपकी जितनी भी बजट हो 10 लाख, 15 लाख या उससे ज्यादा सभी में टाटा की दमदार शानदार इलेक्ट्रिक कारों की रेंज मौजूद है । इसी सम्बन्ध में हमें बताते हुए ख़ुशी है 15 लाख के बजट के अन्दर Tata Nexon EV, Tata Tiago EV के साथ एक और कार नए फीचर से लेस Tata Tigor EV 2024 सूचि में जुड़ चुकी है । अगर आप भी अच्छे से कार की तलाश में हैं तो ये सायद आखरी होगी तलाश की । चलिए जानते हैं फीचर, रेंज, चार्जिंग, डिजाईन, वैरिएंट मॉडल और कीमत के बारे में ।
Tata Tigor EV 2024 Specification Overview
Tata Tigor EV 2024 | Specification |
---|---|
Seater | 5 |
Motor | 55 KW |
Battery | 26 KWH |
Range | 315 KM (ARAI Certified Range) |
Top Speed | 120 KMPH(Expected) |
Pick Up | 5.7 Second (0-60 KMPH) |
Charging Time | As Per Below Table |
Battery Warrantee | 8 साल या 1.6 लाख KM |
Motor Warrantee | 8 साल या 1.6 लाख KM |
Vehicle Warrantee | 3 साल या 1,25,000 KM |
Color | Magnetic Red, Signature Teal Blue, Daytona Grey |
Riding Mode | Drive, Sport |
Variant Model | Tigor EV XE Tigor EV XT Tigor EV XZ+ Tigor EV XZ+ LUX |
Rival Car | Citroen eC3, MG Comet EV, Tata Punch EV, Tata Tiago EV, Tata Curvv EV, Tata Nexon EV |
Tata Tigor EV 2024 Launch Date In India
23 नवम्बर 2022 को टाटा ने अपने इलेक्ट्रिक कार की सेगमेंट में अपडेटेड टाटा टिगोर ev को ज्यादा रेंज के साथ लांच किया। जैसा की टाटा नेक्सोन प्राइम के साथ किया गया था Tata Tigor EV को एक सॉफ्टवेर अपडेट पैक के साथ भारतीय बाजार में उतारा गया ।
Tata Tigor EV 2024 Interior/ Feature
Tata Tigor EV के 4 वैरिएंट में से सबसे ऊपर वाले मॉडल में काफी फीचर देखने को मिलते हैं । 7 inch की इंफोटेनमेंट सिस्टम, पियानो ब्लैक रूफ, लेदर सीट, लेदर रेप्ड स्तेर्रिंग व्हील के साथ ये मॉडल देखने को मिलती है । इसके अलावा स्मार्ट वाच कनेक्टिविटी, मल्टी मोड रीजन, क्रूज कण्ट्रोल, ZConnect से कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, ऑटो हैण्ड लैम्प्स, फुल्ली आटोमेटिक टेम्परेचर कण्ट्रोल, हरमन के कुल 8 स्पीकर, मल्टीप्ल चार्जिंग आप्शन, एंड्राइड ऑटो/एप्पल कार प्ले और भी बहुत कुछ इस मॉडल में मिल जाती है । बाकि 3 वैरिएंट मॉडल में थोड़े इसके ऊपर निचे फीचर देखने को मिल सकते हैं ।

Tata Tigor EV 2024 Exterior/Design
आगे की डिजाईन की बात करे तो देखने में ये कार ज्यादा क्लासिक और पुराने पेट्रोल मॉडल जेसी लगती है । 2 हेड लाइट बम्पर के आजू बाजु, बम्पर के निचे टाटा की लोगो और उसके निचे लम्बी हरी चमकदार पट्टी देखने को मिलती है जो इसके लुक को खास बनाती है । इसके निचे दोनों तरफ फोग लैंप देखने को मिलती है । कार की पीछे भी पेट्रोल मॉडल जेसी डिजाईन, लोगो, टेल लाइट देखने को मिलती है ।

Tata Tigor EV 2024 Safety Feature
सेफ्टी की बात करें तो इस कार में ड्यूल एयर बैग सेफ्टी देखने को मिलती है । इसके अलावा Reverse Park Assist with Display and Camera, Follow Me Home Hand Lamps, Front Fog और Rear फोग लैंप के साथ Child Safety Door Lock भी देखने को मिल जाती है ।
Tata Tigor EV 2024 Variants Model
Tata Tigor EV के कुल 4 वैरिएंट मॉडल हैं ।
- Tigor EV XE
- Tigor EV XT
- Tigor EV XZ+
- Tigor EV XZ+ LUX
Tata Tigor EV 2024 Battery/Motor
Tata की हर कार इलेक्ट्रिक कार की तरह इसमें भी Permanent Magnet Synchronous की शानदार मोटर मी जाती है । 55 KW की मोटर कैपेसिटी वाली ये मोटर 170 Nm का टार्क पैदा करने में सक्षम है जो की इस कार को लम्बी रेस का घोडा बनाती है । बैटरी पैक की बात करें तो IP67 की सुरक्षा के साथ हाई डेंसिटी वाली 26 KWH की लिथियम आयन की बैटरी इस कार में दी गई है ।
Read More:
- Tata Tiago EV 2024 Price In India Hindi : 10 लाख रु कीमत के अन्दर टाटा की बेस्ट इलेक्ट्रिक कार ने मचा दी है धूम
- Tata Punch EV 2024 Launch Date in India : इस तारीख को लांच होगी Tata Punch EV, 300 KM-600KM रेंज के साथ इलेक्ट्रिक मार्किट में मचाएगी धूम
Tata Tigor EV 2024 Battery Charging

Charger Type | Charging Time |
---|---|
Home AC Charger | 9.4 घंटे (10-100%) |
15A Plug Point | 9.4 घंटे (10-100%) |
DC Fast Charger | 59 मिनट (10-80%) |
Tata Tigor EV 2024 Range
Tata Tigor EV की अपडेटेड मॉडल में 315 KM की ARAI प्रमाणित रेंज की बात की गयी है । जबकि पहले से चल रही टिगोर में एक फुल चार्ज पर 306 KM की रेंज का दावाकिया गया है ।
Tata Tigor EV 2024 Top Speed/Pick Up
टाटा की ये कार की टॉप स्पीड के बारे में कोई ऑफिसियल जानकारी अभी मौजूद नहीं मगर बाकि web साईट कि माने तो ये 120 KMPH हो सकती है । Acceleration की बात करें तो ये कार मजबूत मोटर और बैटरी के बदौलत मात्र 5.7 सेकंड में 0-60 KMPH की रफ़्तार पकड़ लेती है ।

Tata Tigor EV 2024 Braking/Suspension
Tigor EV के सारे मॉडल में एक ही प्रकार की ब्रकिंग और सस्पेंशन सिस्टम देखने को मिलती है । आगे पहिये पे डिस्क ब्रेक वही पिछले पहियों पे ड्रम ब्रेक देखने को मिलती है । इसकी सस्पेंशन सिस्टम Tata Nexon की तरह ही है आगे पहियों केलिए Independent MacPherson Strut With Coil Spring और पिछले पहियों पे Twist Beam Dual Strut सिस्टम देखने को मिलती है ।
Tata Tigor EV 2024 Price In India
टाटा टिगोर 2024 की कीमत 4 वैरिएंट मॉडल निम्न सूचि में दी गयी है । इस कार की बुकिंग के लिए या राइड बुक के लिए आधिकारिक वेबसाइट फॉलो करें ।
Variant Model | Ex-Show Room Price (रु) |
---|---|
Tigor EV XE | 12.49 लाख |
Tigor EV XT | 12.99 लाख |
Tigor EV XZ+ | 13.49 लाख |
Tigor EV XZ+ LUX | 13.75 लाख |
Read More:
- Flycon Empire+ EV Specification 2024 in Hindi : भारत की सबसे अधिक रेंज वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर, फुल चार्ज होने पर 250 KM दनदनाते दौड़ेगी, मात्र 20,000 रु में आज घर लायें
- Atumobile AtumVader Electric Bike Specification 2024 in Hindi : 3.5 घंटे में हो जाएगी फुल चार्ज, 100 KM तक नॉनस्टॉप दौड़ेगी ये इलेक्ट्रिक बाइक, मात्र 10,000 रु में घर लायें